12 वीं फेल के साथ-साथ यह फिल्में भी है सच्ची घटनाओं पर है आधारित, जिसे देखकर होगा मनोरंजन


Love Stories Based On Real Life: कई बॉलीवुड मूवीज हैं, जो रियल लाइफ कपल्स की लव स्टोरी के बारे में बताती हैं. जैसे की

गुरु

साल 2007 में बड़े पर्दे पर आई फिल्म गुरु कथित तौर पर बिजनेसमैन धीरूभाई अंबानी के वास्तविक जीवन पर आधारित थी। मणिरत्नम के निर्देशन में बनी इस फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन और मिथुन चक्रवर्ती, विद्या बालन, आर माधवन मुख्य भूमिकाओं में थे। फिल्म में अभिषेक का किरदार धीरूभाई अंबानी से प्रेरित था। वहीं, ऐश्वर्या कथित रूप से उनकी पत्नी कोकिलाबेन अंबानी के किरदार में दिखी थीं।

शेरशाह

साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म शेरशाह सिद्धार्थ मल्होत्रा के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है। यह फिल्म कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित है। फिल्म में विक्रम बत्रा की खूबसूरत प्रेम कहानी भी दिखाई गई है। इसका निर्देशन विष्णुवर्धन ने किया था। दर्शकों को यह फिल्म खूब पसंद आई थी। 

रुसतम

2016 में रिलीज हुई क्राइम थ्रिलर फिल्म रुसतम में भी रियल लव स्टोरी को पर्दे पर उतारने की कोशिश की गई है। टीनू सुरेश के निर्देशन में बनी यह फिल्म  नौसेना अधिकारी के.एम. नानावटी के वास्तविक जीवन की घटनाओं पर आधारित है। फिल्म में उनकी पत्नी सिल्विया के साथ उनकी  प्रेमकहानी दिखाई गई है। अक्षय कुमार, इलियाना डिक्रूज, ईशा गुप्ता और अर्जन बाजवा ने इस फिल्म में मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं।

12वीं फेल

विक्रांत मैसी के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म 12वीं फेल में भी असली जीवन की प्रेम कहानी दिखाई गई है। फिल्म में आईपीएस अफसर मनोज शर्मा और श्रद्धा जोशी की लव स्टोरी दिखाई गई है। दर्शकों के साथ समीक्षकों को भी यह फिल्म खूब पसंद आई थी। विधु विनोद चोपड़ा के निर्देशन में बनी इस फिल्म की सराहना कई दिग्गजों कलाकारों ने भी की है।

मैरी कॉम

साल 2014 में रिलीज़ हुई मैरी कॉम के जीवन पर आधारित है. इसमें उनकी प्रेम कहानी दिखाई गई है कि कैसे उन्हेंअपनी लॉन्ग टाइम फ्रेंड ओन्लेर से प्यार हो जाता है, जो क़िरदार दर्शन कुमार ने निभाया है. इसके साथ ही इसमें दिखाया गया है कि कैसे मेरी के पति ने उन्हें अपने जुनून को जारी रखने के लिए प्रेरित किया और यहां तक ​​कि उन्हें विश्व चैंपियन बनने में मदद की.

पैड मैन

इस फिल्म में तमिलनाडु के रहने वाले अरुणाचलम मुरुगनाथम अपनी पत्नी से इतना प्यार करते हैं कि उसके लिए सेनेटरी पैड बनाने वाली मशीन का आविष्कार कर देते हैं और दुनिया भर में ‘पैडमैन’ के नाम से फेमस हो जाते हैं. 2016 में मुरुगनाथम को भारत सरकार की तरफ से पद्मश्री अवार्ड भी मिला था. इस फिल्म में अक्षय कुमार, राधिका आप्टे और सोनम कपूर नजर आए थे.

टॉयलेट: एक प्रेम कथा

11 अगस्त 2017 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा असल जिंदगी पर आधारित है और ये कहानी अनीता नर्रे पर जिन्होंने अपने ससुरात में शौच के लिए लड़ाई लड़ी और किरदार फिल्म में भूमि पाडनेकर ने निभाया है. बता दें ये कहानू मध्यप्रदेश के चिचोली की अनीता बाई नर्रे की है.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *