
Copyright: Getty Images
इसराइल ने कहा है कि वह हमास के साथ जारी संघर्ष में ‘बेशुमार ताकत’ का इस्तेमाल कर उसे हराएगा.
गज़ा पर लगातार हो
रहे इसराइली हमलों पर हमास के सेना विंग के प्रवक्ता ने कहा है कि अगर इसराइल ने आम लोगों
को बिना चेतावनी दिए हुए हमले किए जो वह इसराइली बंधकों को जान से मार देगा.
सोमवार को जारी एक ऑडियो बयान में क़सम ब्रिगेड के
प्रवक्ता अबू ओबैदा ने कहा कि गज़ा में आम लोगों के इलाकों में इसराइल के हमले तेज़ हुए हैं.
उन्होंने बयान में कहा, “हम एलान करते
हैं कि बिना किसी चेतावनी के अपने घरों में सुरक्षित हमारे लोगों को निशाना बनाया
गया तो हम अपने दुश्मन (इसराइल) के बंधकों को मार देंगे.”
इससे पहले इसराइल के
प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने हमास के हमले के बाद अपने देश के जवाब को ‘महज शुरुआत’ बताया था.
उन्होंने कहा था, “ये सिर्फ़ शुरुआत है. हम सब आपके साथ हैं. हम ताक़त के दम
पर उन्हें हराएंगे. बेशुमार ताक़त आजमाएंगे. हम मिडिल ईस्ट को बदल देंगे.”
Copyright: Getty Images
ऐसी रिपोर्ट सामने आई है कि क़तर हमास से इसराइल के बंधकों को छोड़ने को लेकर बातचीत कर रहा है.
गज़ा की स्याह रात
गज़ा में इस वक़्त देर रात है.
बिजली काट दी गई और बुनियादी ढांचों पर हमले हुए हैं, जिससे ये क्षेत्र गंभीर रूप से प्रभावित हुआ है.
ये तस्वीर गज़ा में आज रात की है जिसमें इमारतों के ऊपर धुएं का बड़ा गुबार दिख रहा है. गज़ा इसराइली हवाई हमले से भड़की आग की लपटों से जल रहा है.
शनिवार को हमास के इसराइल पर किए गए सुनियोजित हमले के बाद से दोनों देशों के बीच जारी खूनी संघर्ष में अब तक 900 इसराइलियों की मौत हो चुकी है. इसराइल के जवाबी हमले में गज़ा के 700 लोगों की मौत हो गई.
यूके, यूएस, फ्रांस, इटली और जर्मनी के नेताओं ने एक संयुक्त बयान भी जारी किया गया. जिसमें उन्होंने इसराइल के प्रति अपना पूर्ण समर्थन व्यक्त किया है.
हमास ने इसराइल के दर्जनों लोगों को बंधक बनाया हुआ है. इनमें से ज़्यादातर लोग गज़ा में हैं.