जयपुर, 26 अक्टूबर (हि.स.)। राजधानी जयपुर में हर साल की भांति इस साल भी गोल्डन ट्यूलिप होटल एमआई रोड पर 156 भोग व्यंजन त्यौहार (फूड फेस्टिवल) सीजन-3 का आगाज हुआ। जहां एक ही जगह पर सभी प्रकार का खानपान मिल रहा हैं। फूड फेस्टिवल में जयपुरवासी सहित देशी-विदेशी पर्यटकों ने जमकर लुफ्त उठाया। यह फूड फेस्टिवल 29 अक्टूबर तक चलेगा।
प्रमुख शेफ पवन सैनी ने बताया कि पिछले दो साल से लगातार सफलता के बाद गोल्डन ट्यूलिप होटल इस साल भी 156 भोग व्यंजन त्यौहार (फूड फेस्टिवल) सीजन-3 का शुभारंभ किया है। इस साल का फूड फेस्टिवल पहले से बेहतर और भव्य है । इस बार फूड फेस्टिवल का मेन्यू खास और अलग तरह से है। जिसमे अलग-अलग देशों के खान पान का संगम एक ही स्थान पर मिलेगा। इसमें विभिन्न देशों के स्नैक्स, सूप, पेय, सलाद, मैन कोर्स, डेसर्ट है और यह सब मिलाकर 156 से भी ज्यादा है। फूड फेस्टिवल मेरीगोलड रेस्तरां 29 अक्टूबर तक चलेगा। इस फेस्टिवल में राजधानी,गुजराती,हैदराबादी और पंजाबी से लेकर इटालियन जैसी कई वैरायटी मिलेगी। हर साल की तरह इस साल भी फूड फेस्टिवल को बहुत अच्छा प्यार और रिस्पॉन्स मिल रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।