16 साल की लड़की ने शुरू की AI कंपनी और बना लिए 3 करोड़ रुपये, पिता से मिली प्रेरणा


16 साल की प्रांजलि अवस्थी ने खुद का AI स्टार्टअप शुरू किया, जिसका नाम Delv.AI है. Miami Tech Week event के दौरान इस स्टार्टअप ने सभी को हैरान कर दिया. प्रांजलि ने बताया कि उन्होंने इस स्टार्टअप की शुरुआत जनवरी 2022 में की थी और अब तक वह 3.7 करोड़ रुपये का फंड इकट्ठा कर चुकी हैं. आइए इसके बारे में डिटेल्स से जानते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *