
अलवरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
अलवर| जिला क्रिकेट संघ की ओर से 16 वर्ष से कम आयु वर्ग की टीम का चयन प्रक्रिया 10 सितंबर को दोपहर 2 बजे से चिनार पब्लिक स्कूल में होगी। संघ के सचिव पवन गोयल ने बताया कि चयन प्रक्रिया से पहले सभी खिलाड़ियों को अपनी आयु संबंधी, निवास संबंधी प्रमाण पत्र, आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेजों की जांच कराने के लिए 9 सितंबर को दोपहर 1.30 से 3 बजे तक जिला क्रिकेट संघ के कार्यालय में उपस्थित होना है। चयन प्रक्रिया में भाग लेने वाले खिलाड़ी की जन्मतिथि एक सितंबर 2007 से 31 अगस्त 2009 के बीच की हो। प्रमाणपत्रों की जांच के बाद ही खिलाड़ी चयन ट्रायल में भाग लेने के लिए किक्रेट कोच अनिल यादव व प्रमोद यादव समक्ष 10 सितंबर को दोपहर 2 बजे उपस्थित होंगे।