20 करोड़ से 250 Cr बनाने वाले फिल्म के मेकर्स पर धोखाधड़ी के आरोप, कोर्ट पहुंचा मामला, OTT पर भी आने वाली मूवी


नई दिल्लीः सुपरहिट मलयालम फिल्म ‘मंजुम्मेल बॉयज’ इस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्म है और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मलयालम फिल्म बन गई है. इसी बीच फिल्म की टीम को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है. जानकारी के अनुसार, इस फिल्म से ताल्लुख रखने वाले सौबिन शाहिर, बाबू शाहिर और शॉन एंटनी मुसीबत में पड़ गए जब एक इनवेस्टर ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. बताया जा रहा है कि डिस्ट्रीब्टूर ने परावा फिल्म्स के तीन निर्माताओं पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया.

कोर्ट ने मेकर्स के अकाउंट फ्रीज करने के लिए दिए आदेश
चिदम्बरम द्वारा निर्देशित ‘मंजुम्मेल बॉयज’ सभी भाषाओं में जबरदस्त हिट साबित हुई और इसने दुनिया भर में लगभग 250 करोड़ रुपये की कमाई की है. एक निवेशक की शिकायत के बाद मराडु पुलिस ने ‘मंजुमेल बॉयज’ के निर्माताओं के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है. द न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, स्टेशन हाउस ऑफिसर साजू जॉर्ज ने कहा, ‘हमने एर्नाकुलम फर्स्ट क्लास मजिस्ट्रेट कोर्ट के निर्देश के आधार पर निर्माताओं के खिलाफ मंगलवार को मामला दर्ज किया.’ वहीं कोर्ट ने उन्हें निर्माताओं के बैंक खाते फ्रीज करने का आदेश दिया है.

‘मंजुम्मेल बॉयज’ बनाने वाले 3 मेकर्स पर धोखाधड़ी का आरोप
बता दें कि अरूर के मूल निवासी सिराज वलीथारा ने शुरू में परावा फिल्म्स के निर्माताओं और पार्टनर एंटनी पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया था. दोनों ने फिल्म की रिलीज के बाद मुनाफे का 40 फीसदी हिस्सा साझा करने का वादा किया था, लेकिन इसे निभाने में असफल रहे. शिकायतकर्ता ने अपनी याचिका में जिक्र किया कि उन्होंने 2022 में परावा फिल्म्स में 7 करोड़ रुपये का निवेश किया था लेकिन मुनाफे में उन्हें पूरी हिस्सेदारी नहीं मिली.

ओटीटी पर आने वाली है ‘मंजुम्मेल बॉयज’
फिल्म को 20 करोड़ रुपये के बजट से बनाया गया था जिसने 250 करोड़ रुपये की दुनिया भर से कमाई की है. वास्तविक कहानी पर आधारित इस फिल्म को काफी अच्छी समीक्षाएं मिलीं और लोगों ने इसे खूब सराहा है. सर्वाइवल थ्रिलर दोस्ती का एक प्रतीक है जिसमें सौबिन शाहिर, श्रीनाथ भासी, बालू वर्गीस, गणपति एस पोडुवल, दीपक परम्बोल और कई अन्य लोगों ने फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं. जानकारी के लिए आपको ये भी बता दें कि ‘मंजुम्मेल बॉयज’ के ओटीटी रिलीज की अनाउंसमेंट कर दी है. फिल्म 5 मई, 2024 को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने के लिए तैयार है. यह फिल्म सिर्फ मलयालम में ही नहीं बल्कि तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी.

Tags: South cinema News, South indian actor, South Indian Films, South Indian Movies


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *