20 से गांवों में जाएगी मोबाइल फूड टेस्टिंग लैब, 15 मि. में मिलेगी रिपोर्ट


हनुमानगढ़24 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • पहले दिन गांव पीलीबंगा, पंडितांवाली, लखूवाली से शुरूआत

मोबाइल फूड टेस्टिंग लैब 20 नवंबर से गांवों में जाएगी जहां पर संबंधित गांव के ग्रामीण खाद्य सामग्री की जांच करवा सकेंगे। इससे महज 15 से 20 मिनट में पता चल सकेगा कि जो खाद्य सामग्री वह खा रहे हैं वह कितनी शुद्ध है। मोबाइल फूड लैब को लेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने 20 से 30 नवंबर तक का शैड्यूल जारी किया है। सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि मोबाइल फूड टेस्टिंग लैब 20 नवंबर को गांव पीलीबंगा, पंडितांवाली, गांव लखूवाली में, 21 नवंबर को अयालकी, बावरियों वाली ढाणी, नूरपुरा, भांभूवाली ढाणी, 22 नवंबर को सहजीपुरा, रामपुरा, बहलोलनगर, गंगागढ़, श्रीनगर, 23 नवंबर को मसीतांवाली हैड, सिलवाला खुर्द, तलवाड़ा झील, 24 नवंबर को भगवान, भूकरका, देईदास, 28 नवंबर को डबलीराठान, मक्कासर, 29 नवंबर को हनुमानगढ़ जंक्शन, हनुमानगढ़ टाउन एवं 30 नवंबर रोड़ांवाली, सम्पतनगर एवं धोलीपाल में जाएगी।

मोबाइल फूड लैब से कोई भी उपभोक्ता मौके पर दूध, दूध से बने


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *