23 साल पहले इस फिल्म ने चमकाई थी किस्मत, एक्टर ने कहा- ‘मेरे मुंह से लार…’


नई दिल्ली. बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की ‘लगान’ हिंदी सिनेमा की बेस्ट फिल्म मानी जाती है. इस मूवी ने रिलीज के बाद ना सिर्फ लोगों को दिल जीता, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर कमाई भी तगड़ी की थी. ‘लगान’ में कई सितारों ने अपनी अदाकारी का जमकर जलवा बिखेरा था. उनमें से एक हैं यशपाल शर्मा, जिन्होंने ‘लगान’ में लाखा का रोल निभाकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं. अब एक्टर ने खुलासा किया कि उन्हें ये रोल कैसे मिला था.

राजश्री अनपलग्ड को दिए इंटरव्यू में यशपाल शर्मा ने बताया कि ‘लगान’ में लाखा का रोल उन्हें आमिर खान के किरदार से भी जबरदस्त लगा था. उन्होंने कहा, ‘पेजर का जमाना था. किसी ने मैसेज किया कि आमिर खान के प्रोडक्शन में कॉल करिए. मैंने कहा कि किसी ने ये मजाक किया है. फिर मैंने लोकल बूथ से कॉल किया तो मुझे बताया गया कि आशुतोष गोवारिकर आपसे मिलना चाहते हैं लगान फिल्म के लिए.’

लाखा का रोल सुनकर मेरी लार टपकने लगी
यशपाल शर्मा ने कहा, ‘मुझे लगा कि ये कोई छोटा-मोटा रोल होगा. उस समय मेरे पास पैसे नहीं थे और काम भी नहीं मिल रहा था. तो मैं आशुतोष गोवारिकर से मिलने के लिए चला गया. उन्होंने साढ़े तीन घंटे तक मुझे कहानी सुनाई. उन्होंने कहा कि मेरे लिए लाखा का रोल है. ये सुनकर मेरे मुंह से लार टपकने लगी. मैंने कहा कि ये रोल मुझे करना है क्योंकि उस किरदार में वेरिएशंस थे. निगेटिव, पॉजिटिव, जलन की भावना, लव एंगल, सबकुछ था. इसके बाद, आमिर खान के घर पर हमारा ऑडिशन हुआ. ऑडिशन के बाद मैं वहां से जैसे ही निकला, तो रास्ते में मुझे मैसेज आया कि मैं सेलेक्ट हो गया हूं.’

 Yashpal Sharma, lagaan, aamir khan lagaan, Yashpal Sharma in lagaan, Aamir Khan lagaan, Yashpal Sharma fees for lagaan, Yashpal Sharma lakha role in lagaan, lagaan budget, lagaan box office collection, lagaan trivia, lagaan director, Yashpal Sharma films, Yashpal Sharma career, Yashpal Sharma movies, Ashutosh Gowariker, Ashutosh Gowariker lagaan, reena dutta lagaan, box office, entertainment news in hindi

फिल्म के लिए मिली थी बड़ी फीस
एक्टर ने आगे कहा, ‘अगले दिन मुझे फीस को लेकर रीना जी (आमिर खान की एक्स वाइफ रीना दत्ता) से मिलने के लिए कहा गया. उन्होंने फिल्म को प्रोड्यूस किया था. मैं सोच में पड़ गया कि अब कितनी फीस मांगू. अंदर से आवाज आई कि 1 लाख से कम में मत मानना. मैंने कहा कि 70-80 हजार में मान जाऊंगा. फिर सोचा कि 50 हजार में कर ही लूंगा. जब मैं रीना जी से मिला तो उन्होंने कहा कि बजट ज्यादा नहीं है. हम सबको डेढ़-डेढ़ लाख दे रहे हैं. मैंने कहा कि नहीं मैडम 2 लाख रुपये तो मिलने चाहिए. फिर उन्होंने कहा- ठीक है लो कॉन्ट्रैक्ट पर साइन कर दो.’

आमिर खान की फिल्म ‘लगान’ में दिखाया गया कि कैसे लगान माफ कराने के लिए एक गांव के लोग अंग्रेजों के साथ क्रिकेट मैच खेलते हैं और जीत हासिल करते हैं. फिल्म की ये कहानी बॉक्स ऑफिस पर छा गई थी. साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म ‘लगान’ ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की थी और यहां तक कि ये फिल्म ऑस्कर के लिए भी नॉमिनेट हुई थी.

Tags: Aamir khan, Bollywood news, Entertainment news., Lagaan


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *