Red magic 9 Pro सीरीज को आज चीन में लॉन्च कर दिया गया है। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन-Red magic 9 Pro और Red magic 9 Pro+शामिल है। इस सीरीज के डिवाइस में आपको क्वालकॉम का लेटेस्ट चिपसेट मिलता है। इसके अलावा फोन में 24GB रैम की भी सुविधा है। कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें 50MP का कैमरा मिलता है। आइये इसके बारे में जानते हैं।