ASUS अपने नए ROG 8 सीरीज फोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। इस लाइनअप में तीन मॉडल ROG Phone 8 ROG Phone 8 Pro और ROG Phone 8 ultimate हो सकते हैं। नई रिपोर्ट में पता चला है कि ASUS ROG Phone 8 अल्टीमेट को गीकबेंच पर चिपसेट रैम और सॉफ्टवेयर के बारे में जानकारी मिली है। आइये इसके बारे में जानते हैं।