क्रिकेट की दुनिया में 26 अक्टूबर 2023 को घटित इन खबरों के बारे में जानें विस्तार से।
1. World Cup 2023: हार्दिक की चोट का सच छुपा रही है BCCI, हर एक दिन सामने आ रही है नई अपडेट!
वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया का अगला मुकाबला अब इंग्लैंड के खिलाफ लखनऊ के 29 अक्टूबर को इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर आई है। बताया जा रहा है कि भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भारत के लिए अगले दो-तीन मैच से बाहर हो सकते हैं। (यहां पढ़े पूरी खबर)
2. ODI World Cup 2023: जाने बड़ा कारण, आखिर क्यों हैरी ब्रूक और चमिका करुणारत्ने नहीं है इंग्लैंड बनाम श्रीलंका मैच में अपनी-अपनी टीम की प्लेइंग XI में
इस समय आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 25वां मुकाबला इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। दोनों ही टीमों के लिए इस मुकाबले को जीतना बेहद जरूरी है। दोनों टीमों ने इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग XI में कुछ बदलाव किए हैं। (यहां पढ़े पूरी खबर)
3. ENG vs SL: वनडे में वापसी करते हुए एंजेलो मैथ्यूज ने मचाई खलबली..! अपने पहले ही ओवर में डेविड मलान को भेजा पवेलियन
ENG vs SL: वर्ल्ड कप 2023 का 25वां मुकाबला इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम बैंगलोर में खेला जा रहा है। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। लेकिन टीम को पहले पावरप्ले के अंदर ही बड़ा झटका लग चुका है। डेविड मलान एंजेलो मैथ्यूज के शिकार बनकर अपना विकेट गंवा बैठे हैं।
4. CWC 2023: सचिन तेंदुलकर के इस रिकॉर्ड की बराबरी कर खुद को बेहद स्पेशल महसूस कर रहे हैं डेविड वार्नर!
ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) इस समय भारत में खेले जा रहे जारी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में बेहद शानदार फार्म में है। आक्रामक सलामी बल्लेबाज इस वर्ल्ड कप 2023 में अब तक लगातार दो शतक लगा चुके हैं। (यहां पढ़े पूरी खबर)
5. एंजेलो मैथ्यूज ने की धमाकेदार वापसी, पहले झटका डेविड मलान का विकेट, फिर जो रूट को किया रनआउट
श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में इंग्लैंड ने अपने दो महत्वपूर्ण विकेट पावरप्ले के अंदर ही खो दिए हैं। इंग्लैंड ने पावरप्ले की शुरुआत तो काफी अच्छी तरह से की थी लेकिन अब टीम थोड़ी मुश्किल स्थिति में है। डेविड मलान के आउट होने के बाद जो रूट भी इस मैच में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और तीन रन बनाकर रनआउट हो गए। (यहां पढ़े पूरी खबर)
6. CWC 2023: वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते ही अपने आलोचकों पर टूट पड़े ग्लेन मैक्सवेल; बताया अपनी सफलता का राज
ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने 25 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ जारी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में रिकॉर्डतोड़ पारी खेलने के बाद अपने आलोचकों पर कड़ा प्रहार किया है। ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने मात्र 40 गेंद में अपना शतक पूरा कर वर्ल्ड कप के इतिहास का सबसे तेज शतक लगाया है। (यहां पढ़े पूरी खबर)
7. World Cup 2023: ‘टीम इंडिया अगर सेमीफाइनल में नहीं पहुंची तो…’- शिखर धवन का हैरान करने वाला बयान
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का रोमांच इन दिनों चरम पर है। टूर्नामेंट लगभग आधा खत्म हो चुका है लेकिन अभी भी कोई भी टीम सेमीफइनल में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाई है। इसी बीच टीम इंडिया के दिग्गज सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने वर्ल्ड कप 2023 सेमीफाइनल को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। (यहां पढ़े पूरी खबर)
8. World Cup 2023: ‘मैं तो बल्लेबाजी नहीं करना चाहता था’- तूफानी शतक लगाने के बाद मैक्सवेल का बड़ा खुलासा
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया नो नीदरलैंड्स के खिलाफ 309 रनों से जीत दर्ज की। अंत के ओवर्स में ग्लेन मैक्सवेल ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 40 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। यह वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे तेज शतक है। इसी बीच इस शतक को लगाने के बाद ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। (यहां पढ़े पूरी खबर)
9. पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने दिया वापसी का ज्ञान, तो हंसने लगे साथी खिलाड़ी
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान टीम के लिए अब हर मैच करो या मरो का है, अगर ये टीम एक भी मैच हारती है तो फिर पाक टीम का सफर लगभग खत्म है। वहीं अब टीम अपने मुकाबले की तैयारी में जुट गई है, इस बीच कप्तान बाबर आजम ने साथी खिलाड़ियों में जोश भरने का काम किया और शायद उसे पाक खिलाड़ियों ने ज्यादा गंभीरता से नहीं लिया। (यहां पढ़े पूरी खबर)
10. मैं नरेंद्र मोदी जी से और BCCI से अपील करना चाहता हूं कि ऊपर बैन लगाया है उसे हटाने में मेरी मदद करें- दानिश कनेरिया
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए हैं जिसको लेकर सोशल मीडिया पर काफी बात हो रही है। दरअसल कनेरिया ने भारत के प्रधानमंत्री और बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) से बैन हटाने की मदद की गुहार लगाने के लिए आगे आए। (यहां पढ़े पूरी खबर)