Mahidra Tha को एक प्रमुख ऑफरोडिंग और लाइफ-स्टाइल एसयूवी के तौर पर जाना जाता है. लंबे समय से ये SUV सेग्मेंट की सरताज है और देश को इसके नए 5-डोर मॉडल का इंतजार है. लेकिन अब एक नए मामले में महज 3 महीने पुरानी Mahindra Thar में आग लगने की घटना सामने आई है. इस घटना की कुछ तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल भी हो रहे हैं. इस बारे में आजतक ने कार मालिक से बातचीत की और पूरे मामले के बारे में जानने की कोशिश की. तो आइये जानें क्या है थार में आग लगने की पूरी कहानी-
क्या है मामला:
दरअसल, ये मामला राजस्थान के अनूपगढ़ जिले के रावला थाना क्षेत्र का है. इस बारे में वाहन मालिक लोकेश कुमार निवासी जाखड़ावाली का कहना है कि, “बीते 18 जनवरी को वो अपनी Mahindra Thar एसयूवी से अपने घर से रावलामंडी जा रहे थें. रास्ते में गौशाला के पास उनकी कार की रफ्तार कम हुई और डैशबोर्ड से अचानक धुंआ निकलने लगा. इस दौरान गाड़ी में उनके साथ उनका बड़ा भाई भी था.”
लोकेश ने बताया कि, “इससे पहले वो कुछ समझ पाते थोड़ी ही देर में धुंआ तेजी से कार में फैलने लगा. जिसके बाद उन्होनें कार के इंजन को बंद किया और बमुश्किल कार से बाहर निकल कर भागे. गाड़ी से बाहर आने के बाद धुंआ आग में तब्दील हो गया और देखते ही देखते आग ने पूरी गाड़ी को अपने चपेटे में ले लिया.” इस दौराना लोकेश ने फायर बिग्रेड को भी फोन पर सूचना दी लेकिन मौके पर अग्निशमन दल नहीं पहुंच सका. बाद में स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की गई लेकिन तब तक पूरी गाड़ी जलकर खाक हो चुकी थी.
Advertisement
3 महीने पहले खरीदी थी THAR:
लोकेश ने बताया कि, उन्होनें पिछल साल 16 अक्टूबर को गंगानगर के वी. डी. मोटर्स से ब्लैक कलर की Mahindra Thar एसयूवी खरीदी थी. इसके लिए उन्होनें पूरे 18.70 लाख रुपये चुकाए थे. लेकिन तीन महीनों के भीतर ही उनकी गाड़ी जलकर खाक हो गई. लोकेश का कहना है कि, “घटना वाले दिन जब वो SUV लेकर घर से निकले थें तो उस वक्त कार के डैशबोर्ड पर इंजन का शाइन भी ब्लिंक कर रहा था.”
घटना के बाद लोकेश ने स्थानीय थाने में इस बात की सूचना दी और तहरीर भी दर्ज कराई है. पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, 18 जनवरी 2024 को सुबह 9:30 बजे के करीब गौशाला रावलामण्डी के पास अचानक महिंद्रा थार एसयूवी में आग लगी. हालांकि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है और मामले की जांच की जा रही है.
क्या कह रही है इंश्योरेंस कंपनी:
लोकेश का कहना है कि, गाड़ी में आग लगने के बाद सूचना पाकर मौके पर स्थानीय पुलिस भी पहुंची. इसके अलावा कुछ दिनों के बाद SBI जनलर इंश्योरेंस (कार की बीमाकर्ता कंपनी) के कुछ कर्मचारी मौका मुआयना करने भी पहुंचे. उन्होंने मौके से कार की राख और तारों इत्यादि का सेंपल लिया और जांच करने की बात कह कर चले गएं. लोकेश कहते हैं कि, बाद में उन्हें फोन द्वारा सूचना दी गई कि, जांच के दौरान गाड़ी में पेट्रोल के एविडेंस मिले हैं. संभवत: इसी वजह से इसमें आग लगी हो.
हालांकि लोकेश का कहना है कि, इंश्योरेंस कंपनी ये बात लिखित तौर पर नहीं दे रही है. खैर, लोकेश लगातार इस बात से इंकार कर रहे हैं कि, गाड़ी में पेट्रोल इत्यादि कुछ भी नहीं था. उनका कहना है कि, गाड़ी में जो एक्सेसरीज इत्यादि डीलरशिप की तरफ से लगा कर दिए गए थें बस उतने ही एक्सेसरीज लगे हैं. इसके अलावा उन्होनें कोई भी आफ्टर मार्केट जॉब गाड़ी में नहीं करवाया है.
Advertisement
बहरहाल, इस घटना को आज लगभग 3 महीने हो चुके हैं और लोकेश लगातार सोशल मीडिया के जरिए कार और इंश्योरेंस कंपनी से संपर्क करने की कोशिश में लगे हैं. लेकिन अभी तक इस बात की पुष्टी नहीं हो सकी है कि Thar में आग कैसे लगी. इसके अलावा अभी तक कंपनी तरफ से भी इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.