3 साल में 1450% का शानदार रिटर्न, अब 5 टुकड़ों में बंटेगा यह ऑटो शेयर, मुनाफे का अच्छा मौका


नई दिल्ली : ऑटो पार्ट्स बनाने वाली कंपनी टालब्रोस ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स (Talbros Automotive Components) के शेयर मल्टीबैगर (Multibagger) साबित हुए हैं। कंपनी ने पिछले 6 महीने के भीतर ही 150 फीसदी तक का मुनाफा दिया है। पिछले 3 साल में 1450 फीसदी तक की तेजी टालब्रोस ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स के शेयरों ने दिखाई है। 3 अप्रैल 2020 में इसके स्टॉक 71 रुपये प्रति शेयर पर थे, जो शुक्रवार को बीएसई पर 1106 रुपये पर बंद हुए। अब कंपनी शेयरों को 5 टुकड़ों (Split) में बांट रही है। अभी स्टॉक की फेस वैल्यू 10 रुपये है, इसे 2 रुपये की फेस वैल्यू किया जाना है, यानी एक शेयर को 5 टुकड़ों में बांटा जाएगा। निवेशकों को एक शेयर के बदले 5 शेयर मिल जाएंगे। 27 अक्टूबर इसकी एक्स डेट तय की गई है। यानी एक दिन पहले तक जो भी इसके शेयरों में निवेश करेंगे, वे स्पिल्ट के लिए एलिजिबल होंगे।

अभी मिला था 400 करोड़ का ऑर्डर

कंपनी को रिंग गियर, गियर प्लैनेट, स्पेसर, ब्रेक पिस्टन, कवर किंग पिन आदि बनाने के लिए 400 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला था। इसमें इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) के लिए भी मेटल पार्ट बनाने के लिए 205 करोड़ रुपये के ऑर्डर शामिल हैं। कंपनी लगातार अपने बिजनेस का विस्तार कर रही है, जिसका फायदा इसके निवेशकों को मिल रहा है। टालब्रोस ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स कंपनी पैसंजर व्हीकल, कमर्शल व्हीकल, दोपहिया, तिपहिया, एग्रीकल्चरल मशीनरी, ऑफ-लोडर्स और इंडस्ट्रियल व्हीकल के लिए कंपोनेंट्स बनाती है।

ये हैं कंपनी के क्लाइंट्स

कंपनी की क्लाइंट लिस्ट भी काफी लंबी है। इनमें मारुति सुजुकी, महिंद्रा, टाटा मोटर्स, रॉयल एनफील्ड, टोयोटा, वॉल्वो, अशोक लेलैंड, बजाज ऑटो, फोर्ड, फोर्स मोटर, होंडा, हुंडई, एस्कॉर्ट कुबोटा, जगुआर एंड लैंड रोवर, एसएमएल इसुजु, रोल्स-रॉयस, भारत बेंज, बीएमडब्ल्यू, कमिंस, हार्ले डेविडसन जैसी कंपनियां इसकी क्लाइंट हैं। यानी इस कंपनी का कारोबार कई देशों में फैला हुआ, इन्हीं सब चीजों को ध्यान में रखकर ही निवेशक इस स्टॉक पर पैसे लगा रहे हैं।

डॉली खन्ना ने किया था निवेश

बाजार की दिग्गज निवेशक डॉली खन्ना ने भी इस कंपनी में निवेश किया है। वह लगातार अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाती जा रही हैं। पिछले साल उनके पोर्टफोलियो में टालब्रोस ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स (Talbros Automotive Components) के 1.22 फीसदी शेयर थे, जो अब सितंबर क्वॉर्टर तक बढ़कर 1.57 प्रतिशत हो गए हैं। इस साल की पहली तिमाही में कंपनी ने रिजल्ट भी अच्छे पेश किए, जिसे बाजार ने भी पॉजिटिव लिया। कंपनी ने क्वॉर्टर-1 में 17.42 करोड़ प्रॉफिट दिखाया, जो पिछले साल 11.90 की तुलना में 46.34% ज्यादा है। वहीं, नेट सेल्स 182.83 करोड़ रही, इसमें भी पिछले साल 152.97 करोड़ की तुलना में 19.52% की ग्रोथ रही। जुलाई में जो ऑर्डर कंपनी को मिले थे, उससे अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी के क्वॉर्टर-2 के रिजल्ट बेहतर आ सकते हैं। हालांकि, अभी तक जितनी भी ऑटो कंपनियों के नंबर आए हैं, काफी अच्छे रहे हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *