300 साल पुराने मंदिर पहुंचे अनुपम खेर, भगवान हनुमान की भक्ति में हुए लीन, VIDEO वायरल


नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्‍टर अनुपम खेर ने हाल में अहमदाबाद में 300 साल पुराने कैंप हनुमान मंदिर में दर्शन किए. अनुपम ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें मंदिर की दिव्य मूर्ति की झलक दिखी. एक्‍टर को मंदिर के अंदर प्रार्थना करते देखा जा सकता है.

उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘कल अहमदाबाद में 300 साल पुराने कैंप हनुमान मंदिर में मुख्य हनुमान जी के दर्शन किए. यहां पूजा करके मन को बहुत सुखद अनुभूति हुई, शक्ति भी मिली. आपके और आपके परिवार के लिए भी प्रार्थना की. जय हनुमान. बजरंगबली की जय. पवनसुत हनुमान की जय.’ लोगों को वीडियो काफी पसंद आ रहा है. लोग ‘जय श्री राम’ और ‘जय हनुमान’ लिखकर अपना भक्तिभाव और रोमांच जाहिर कर रहे हैं. वीडियो पर 8 घंटे के अंदर 22 हजार से ज्यादा लाइक्स आ गए हैं.

श्रीकैंप हनुमान मंदिर, देश के सबसे बड़े हनुमान मंदिरों में से एक है. फिलहाल अनुपम खेर अपनी आगामी फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसे वह डायरेक्टर कर रहे हैं. यह प्रोजेक्‍ट लगभग दो दशकों के बाद निर्देशक की कुर्सी पर उनकी वापसी का प्रतीक है. निर्देशक के रूप में अनुपम की पहली फिल्म ‘ओम जय जगदीश’ थी, जिसमें अनिल कपूर, अभिषेक बच्चन और फरदीन खान थे.

Tags: Anupam kher


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *