मेदिनीनगर42 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भास्कर न्यूज|मेदिनीनगर लोकसभा चुनाव के तहत पलामू जिले में शत-प्रतिशत मतदान कराने के उद्देश्य से जिले में कई तरह के स्वीप गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार की शाम स्थानीय शिवाजी मैदान में भव्य इलेक्शन फूड फेस्टिवल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला प्रशासन की तरफ से उप विकास आयुक्त रवि आनंद, मेदिनीनगर नगर आयुक्त सह स्वीप के नोडल पदाधिकारी जावेद हुसैन, हुसैनाबाद अनुमंडल पदाधिकारी पीयूष सिंहा व जेएसएलपीएस डीपीएम शांति मार्डी उपस्थित थे। शिवाजी मैदान के दोनों तरफ अलग-अलग प्रकार के कुल 34 विभिन्न व्यंजनों के फूड स्टॉल लगाए गए थे। सभी स्टॉल से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया जा रहा था। सभी पदाधिकारियों ने भी विभिन्न स्टॉल पहुंचकर विभिन्न व्यंजनों का स्वाद लिया। इस दौरान बड़ी संख्या में आगंतुक भी पहुंच रहे थे। अभी आगंतुकों को वीएचए एप के जरिये फ्री में एंट्री करायी जा रही थी। दो बड़ी स्क्रीन भी लगाई गई थी, जिसमें एक में स्क्रीन में आईपीएल तो दूसरे में मतदाता जागरूकता से संबंधित वीडियो का प्रसारण किया जा रहा था। इलेक्शन आधारित इस फूड फेस्टिवल में विभिन्न स्कूली बच्चों बीच क्विज,स्पीच व नुक्कड़ नाटक कभी आयोजन किया गया।इसमें प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर मौके पर मौजूद सभी लोगों से जिला प्रशासन के पदाधिकारियों ने एक सुर में आगामी 13 व 20 मई को मतदान करने की अपील की।