Who is saqib saleem: भारतीय फिल्म इंडस्ट्री और खेल का हमेशा से कनेक्शन रहा है और अलग- अलग क्षेत्र की दोनों हस्तियों का आपस में खूब मिलना- जुलना रहता है. वहीं सिल्वर स्क्रीन पर भी कई तरह के खेलों को दर्शाया गया है फिर चाहे लगान, 83 में क्रिकेट हो या फिर मैरीकॉम और भाग मिल्का भाग जैसी बायोपिक हों. इन भूमिकाओं को निभाने वाले अभिनेता, अभिनेत्री जैसे रणवीर सिंह, सुशांत सिंह राजपूत, प्रियंका चोपड़ा ने दर्शकों को हमेशा ही इंप्रेस किया है. बहरहाल, यहां हम एक ऐसे सेलिब्रिटी के बारे में बात कर रहे हैं जिसने फिल्मों में तो काम किया ही है, साथ ही वो असल जिंदगी में भी एक क्रिकेटर रहा है.
01
दरअसल, इस आर्टिकल में हम यहां उस अभिनेता की बात कर रहे हैं जिसने विराट कोहली के साथ क्रिकेट खेला है. वो ढिशूम और 83 सहित कई बॉलीवुड फिल्मों में अपनी भूमिकाओं के लिए जाने जाते हैं. और वो हैं साकिब सलीम कुरैशी.
02
अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर साकिब सलीम कौन हैं, क्योंकि वो उतने फेमस नहीं है जितने की एक क्रिकेटर और अभिनेता को होना चाहिए. बता दें कि साकिब देश की राजधानी दिल्ली के मूल निवासी हैं और बिजनेस में अपना करियर बनाने का फैसला करने से पहले उन्होंने एक क्रिकेट खिलाड़ी के रूप में अपना पेशेवर जीवन शुरू किया था, जिसमें उन्होंने दिल्ली और जम्मू-कश्मीर का प्रतिनिधित्व किया.
03
जानकारी के लिए आपको ये भी बता दें कि साकिब कुरैशी की एक बहन भी भारतीय सिनेमा की बड़ी हीरोइन हैं और उनका नाम हुमा क़ुरैशी है. साकिब एक रेस्तरां मालिक सलीम क़ुरैशी का बेटा है, जो दिल्ली में सलीम नामक दस भोजनालयों की सीरीज के मालिक हैं.
04
साकिब ने कॉलेज में रहते हुए कुछ समय के लिए रेस्टोरेंट खोलने में मदद की, हालांकि, उन्हें इसमें मजा नहीं आया. साकिब ने उस समय अपने पिता की इच्छा के विरुद्ध मुंबई की यात्रा की, ताकि वो दिल्ली में रहकर मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की डिग्री हासिल कर सकें. उस समय के आसपास, साकिब ने मॉडलिंग शुरू कर दी थी.
05
साकिब ने अपना पूरा जीवन क्रिकेट खेलते हुए बिताया और कभी भी अभिनय के बारे में नहीं सोचा. मुंबई पहुंचने के बाद, सलीम ने ब्रांडों के लिए टेलीविजन विज्ञापनों में जाने से पहले कुछ मॉडलिंग नौकरियां शुरू कीं. 2011 की फिल्म ऑफिस हिट लव कॉमेडी मुझसे फ्रैंडशिप करोगे, कुरेशी के अभिनय की पहली फिल्म थी जिसमें उन्होंने मुख्य भूमिका निभाई थी.
06
फिल्म में उनके काम के लिए उन्हें प्रशंसा मिली और उन्हें बेस्ट डेब्यू हीरो की केटेगरी में फिल्मफेयर पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया. क़ुरैशी के पास कई स्पोंसरशिप एग्रीमेंट हैं, वो चैरिटी में भी एक्टिव हैं और फिल्मों में दिखाई देने के अलावा, भारत में एक शौकिया पुरुष क्रिकेट लीग, सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग में ‘मुंबई हीरोज’ के लिए खेलते हैं.
07
साकिब ने कहा कि ढिशूम में एक क्रिकेट खिलाड़ी का किरदार निभाते हुए उन्होंने दिल्ली में दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली के साथ खेला था. ढिशूम के साथ, साकिब रणवीर सिंह की 83 में उप-कप्तान मोहिंदर अमरनाथ के रूप में दिखाई दिए.