हिसार2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
हिसार | पुलिस विभाग ने आमजन की सुरक्षा को लेकर ऑटो रिक्शा पर यूनिक आईडी स्टीकर लगाना शुरू कर दिया है। अभी तक 400 ऑटो रिक्शा चालकों का पंजीकरण कर रिक्शा पर यूनिक आईडी स्टीकर लगाई जा चुकी है। आईडी पर चालक व वाहन की डिटेल रहेगी और इन ऑटो रिक्शा से यात्रा करने वाले अपने फोन से यूनिक आईडी की फोटो खींच सकते हैं। यूनिक आईडी लगाने का कार्य पुलिस लाइन हिसार में सुबह 9 बजे से शाम के 5 बजे तक किया जा रहा है। कोई भी ऑटो चालक जिला पुलिस लाइन बरवाला रोड में जाकर अपने ऑटो पर यूनिक आईडी लगवा सकता है।