
टीवी…फ्रिज और बहुत कुछ:
इसके केबिन में 48 इंच का बड़ा टेलिविजन, सराउंड साउंड सिस्टम के साथ 23 स्पीकर और पिलो स्टाइल हेडरेस्ट दिया गया है. कंपनी के यात्री के कम्फर्ट का पूरा ख्याल रखा है. इसके अलावा छोटा फ्रिज, फोल्डेबल टेबल, छाता रखने के लिए अम्ब्रेला होल्डर, हीटेड आर्मरेस्ट, कई अलग-अलग USB पोर्ट, वायरलेस फोन चार्जर, किताब इत्यादि पढ़ने के लिए रीडिंग लाइट्स, वेनिटी मिरर इत्यादि जैसे फीचर्स मिलते हैं.