Cricket
oi-Sohit Kumar
World
Cup
2023:
किस्मत
जब
साथ
देती
है
तो
आदमी
को
फर्श
से
अर्श
तक
पहुंचने
में
ज्यादा
समय
नहीं
लगता
हैं।
ऐसा
ही
कुछ
चेन्नई
के
रहने
वाले
फूड
डिलिवरी
एग्जिक्यूटिव
लोकेश
कुमार
के
साथ
हुआ,
जोकि
स्विगी
के
लिए
काम
करते
हैं।
29
साल
के
इस
युवा
की
किस्मत
ऐसी
बदली
की
वह
48
घंटे
बाद
वह
नीदरलैंड्स
की
टीम
को
नेट
में
अभ्यास
करवा
रहे
थे।
दरअसल,
लोकेश
को
डच
टीम
द्वारा
उन
चार
नेट
गेंदबाजों
में
से
एक
के
रूप
में
चुना
गया,
जिन्होंने
सोशल
मीडिया
पर
इस
भूमिका
के
लिए
विज्ञापन
दिया
था।
बैंगलोर
के
निकट
अलूर
में
डच
टीम
का
कैंप
लगा
है,
जहां
वह
आगामी
वर्ल्ड
कप
की
तैयारियों
में
जुटे
हैं।
10
हजार
गेंदबाजों
के
आकलन
के
बाद
हुआ
लोकेश
का
चुनाव
बाएं
हाथ
के
तेज
गेंदबाज
से
चाइनामैन
बने
लोकेश
का
चयन
नीदरलैंड
मैनेजमेंट
द्वारा
भारत
के
लगभग
दस
हजार
गेंदबाजों
के
आकलन
के
बाद
किया
गया
है।
जिन्होंने
एक
मोबाइल
एप्लिकेशन
पर
वीडियो
अपलोड
करके
आवेदन
दिए
थे।
टीम
में
चयन
को
बताया
करियर
का
सबसे
अनमोल
पल
लोकेश
ने
टाइम्स
ऑफ
इंडिया
को
अपने
चयन
के
बाद
बताया
कि,
‘यह
मेरे
करियर
का
सबसे
अनमोल
पलों
में
से
एक
है।
मैंने
अभी
तक
तमिलनाडु
क्रिकेट
एसोसिएशन
के
थर्ड
डिजिवन
लीग
में
भी
नहीं
खेला
है।
मैंने
चार
साल
तक
पांचवें
डिवीजन
के
लिए
क्रिकेट
खेला
है।’
Thank
you
for
the
overwhelming
response
to
our
net
bowlers
hunt,
India.
Here
the
4
names
who
will
be
part
of
the
team’s#CWC23
preparations.
🙌@ludimos
pic.twitter.com/arLmtzICYH—
Cricket🏏Netherlands
(@KNCBcricket)September
19,
2023
उन्होंने
आगे
बताया
कि,
‘मैंने
इंडियन
ऑयल
एस
एंड
आरसी
के
जारी
फोर्थ
डिविजन
सीजन
के
लिए
रजिस्टर
किया
है।
नेट
बोलर
चुने
जाने
के
बाद
मुझे
उम्मीद
है
कि
मेरी
प्रतिभा
को
पहचान
मिलेगी।’
नीदरलैंड
ने
खुले
दिल
से
किया
लोकेश
का
स्वागत
लोकेश
ने
कहा
कि,
‘नीदरलैंड
टीम
के
सदस्यों
ने
खुले
दिल
से
मेरा
स्वागत
किया
है।
सेशन
की
शुरुआत
से
पहले
नेट
गेंदबाजों
के
लिए
एक
इंडक्शन
सेरेमन
थी।
खिलाड़ियों
ने
हमसे
कहा
कि
बेझिझक
रहिए,
यह
आपकी
टीम
है।
मुझे
पहले
से
ही
लगता
है
कि
मैं
डच
परिवार
का
हिस्सा
हूं।’
नीदरलैंड्स
को
थी
एक
मिस्ट्री
स्पिनर
की
तलाश
लोकेश
ने
कहा
कि
उन्हें
विश्वास
है
कि
वह
कैंप
के
लिए
जगह
बना
लेंगे।
उन्होंने
बताया
कि,
‘विज्ञापन
देखने
के
बाद
मैं
प्रयास
करने
के
लिए
उत्सुक
था।
मुझे
लगा
कि
मुझे
दूसरों
पर
बढ़त
मिलेगी
क्योंकि
देश
में
ज्यादा
चाइनामैन
गेंदबाज
नहीं
हैं।
नीदरलैंड्स
को
एक
मिस्ट्री
स्पिनर
की
तलाश
थी।
इसलिए
मैंने
आवेदन
करने
का
फैसला
किया।’
पिछले
चार
वर्षों
से
स्विगी
में
कार्य
कर
रहे
लोकेश
लोकेश
ने
कहा
कि
फूड
डिलीवरी
एक्जीक्यूटिव
के
रूप
में
काम
करना
अप्रत्यक्ष
रूप
से
उन्हें
एक
क्रिकेटर
के
रूप
में
आगे
बढ़ने
में
मदद
कर
रहा
है।
लोकेश
ने
बताया
कि,
‘कॉलेज
के
दिनों
के
बाद
से
मेरा
पूरा
फोकस
क्रिकेट
पर
था।
मैंने
क्रिकेट
को
चार
साल
दिए
हैं।
2018
में
मैंने
नौकरी
करने
का
फैसला
किया।
मैं
पिछले
चार
वर्षों
से
स्विगी
के
साथ
हूं।
मैं
खाना
पहुंचाकर
ही
पैसा
कमाता
हूं,
मेरे
पास
आय
का
कोई
अन्य
स्रोत
नहीं
है।
ये
भी
पढ़ें-
IND
vs
MAL:
बारिश
के
कारण
रद्द
हुआ
भारत
बनाम
मलेशिया
का
मैच,
जानें
किस
टीम
को
मिला
सेमीफाइनल
का
टिकट
उन्होंने
कहा
कि,
‘यहां
काम
करने
में
कोई
समस्या
नहीं
है,
और
मैं
जब
चाहें
छुट्टी
ले
सकता
हूं।
आमतौर
पर
टीएनसीए
लीग
मैच
केवल
सप्ताह
के
लास्ट
में
होते
हैं,
इसलिए
मैं
सप्ताह
के
बाकी
दिनों
में
काम
करता
हूं।’
-
Navteshwar Singh & Debashree: नवतेश्वर सिंह ने पिता व देबाश्री ने पति को खोया, अब दोनों बने लेफ्टिनेंट
-
सनातन धर्म विवाद: PM मोदी के सही से जवाब देने के बयान पर तमिलनाडु CM एमके स्टालिन का पलटवार
-
सनातन धर्म पर टिप्पणी के बाद पहली बार बोले उदयनिधि, बीजेपी-पीएम मोदी पर जानिए क्या कहा?
-
तमिलनाडु सीएम के बेटे उदयनिधि स्टालिन के विवादित बोल, सनातन धर्म को बताया डेंगू-मलेरिया; कहा- इसे खत्म करो
-
Justice N Anand Venkatesh: क्यों भ्रष्टाचार से पीड़ित देश को आज ऐसे और भी जजों की जरूरत है?
-
Madras Day पर अनोखा सेलिब्रेशन, 90 के दशक के सॉन्ग पर थिरके Freshworks कर्मचारी, Video
-
UP का सफर खत्म कर चेन्नई पहुंचे रजनीकांत, CM योगी के पैर छूने की बताई ये वजह
-
Tamil Nadu Anti-NEET Bill को लेकर सीएम स्टालिन ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र, मंजूरी देने का किया अनुरोध
-
NEET की परीक्षा में दोबारा फेल होने पर 19 वर्षीय छात्र ने की आत्महत्या, 2 दिन बाद पिता ने भी दे दी जान
-
बारिश की वजह से एआर रहमान का चेन्नई में शो हुआ रद्द तो CM स्टालिन ने किया वादा, बोले- हम जल्द बनाएंगे…
-
Jaya Prada: अभिनेत्री और पूर्व सांसद जया प्रदा को 6 महीने जेल की सजा, आखिर किस मामले में आया फैसला
-
काल बनकर आई गाय! पीछे चल रही मासूम को पटका और फिर पैरों से रौंदा, दिल दहलाने वाला वीडियो VIRAL
English summary
food delivery boy Lokesh Kumar to bowl in nets for the netherlands world cup 2023