राहुल द्रविड़- 53
भारतीय टीम के हेड कोच और पूर्व दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार रन आउट हुए हैं। 53 ऐसे मौके रहे हैं जब द्रविड़ को रन आउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा है। 6 बार तो शतक बनाने के बाद द्रविड़ रन आउट हुए हैं।
महेला जयवर्धने- 51
श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने का नाम लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। सचिन के बाद जयवर्धने सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं। 51 बार साथी के साथ तालमेल खराब होने की वजह से जयवर्धने को पवेलियन लौटना पड़ा है। 7 बार तो वह जीरो के स्कोर पर रन आउट हुए हैं।
मर्वन अटापट्टू- 48
श्रीलंका के पूर्व कप्तान मर्वन अटापट्टू इंटरनेशनल क्रिकेट में 48 बार रन आउट हो चुके हैं। 17 साल के अपने करियर में उन्होंने 360 मैच खेले थे। जिम्बाब्वे के खिलाफ 1999 के हरारे टेस्ट की दोनों पारियों में उन्हें रन आउट होकर पवेलियन जाना पड़ा था।
रिकी पोंटिंग- 47
रिकी पोंटिंग दुनिया के सबसे फिट खिलाड़ियों में गिने जाते रहे हैं। इसके बाद भी 16 साल के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में वह 47 बार रन आउट हुए। इन 47 पारियों में उनके बल्ले से 5 शतक और 16 अर्धशतक निकले हैं। पोंटिंग सिर्फ एक ही बार खाता खोले बिना रन आउट हुए हैं।
इंजमाम उल हक- 46
सबसे अनफिट खिलाड़ियों में गिने जाने वाले इंजमाम उल हक का नाम लिस्ट में 5वें नंबर पर है। यह कई लोगों को चौंका भी सकता है। इंजमाम अभी तक किसी भी टेस्ट की दोनों पारियों में रन आउट नहीं हुए हैं। वह जीरो के स्कोर पर भी सिर्फ एक ही बार रन आउट हुए। रन आउट होने वाली पारी में उनका औसत करीब 33 का रहा।