Madan Mohan Malaviya University of Technology: पिछले कई सालों से ऐसा देखा जा रहा है कि IIT, IIM के अलावा भी अन्य संस्थानों से इंजीनियरिंग या मैनेजमेंट की पढ़ाई करने वालों ने बड़े पैकेज पाए हैं. ऐसी ही एक यूनिवर्सिटी Madan Mohan Malaviya University Of Technology है. यहां से पढ़ने वाले 42 और 52 लाख तक का पैकेज पा चुके हैं.