50 दिन में 55 लाख श्रद्धालुओं को खिलाया खाना: प्रयागराज के माघ मेले में ओम नमः शिवाय की ओर से दिन रात चल रहा अन्न क्षेत्र


प्रयागराज41 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रयागराज के माघ मेले में सिर पर भगवा पगड़ी और भगवा कपड़े पहने लोग बड़े ही श्रद्धा भाव से श्रद्धालुओं को खाना खिला रहे हैं। यह दिन-रात श्रद्धालुओं की सेवा में लगे हुए । दरअसल, यह अन्न क्षेत्र चलाने वाली सबसे बड़ी संस्था ओम नम: शिवाय के अनुयायी हैं। संस्था के गुरुदेव के सानिध्य में यह श्रद्धालुओं को बुला-बुलाकर प्रसाद के रूप में खाना खिलाते हैं। पिछले 50 दिनों से मेला क्षेत्र में करीब एक दर्जन स्थानों पर अन्न क्षेत्र संचालित हो रहा है, अब तक करीब 55 लाख श्रद्धालुओं को इनके द्वारा भोजन कराया जा चुका है।

ताकि भूखा न जाएं श्रद्धालु


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *