50 रुपए में 70 किस्म के टेस्ट, स्वास्थ्य मंत्री ने रवाना की ‘सेफ्टी ऑन व्हील्ज’ मोबाइल फूड टेस्टिंग वैन


निजी संवाददाता — खरड़

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की सोच के अनुसार पंजाब के लोगों को सुरक्षित और मानक भोजन मुहैया करवाने के उद्देश्य से पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डा. बलबीर सिंह ने बुधवार को फूड एंड ड्रग्ज ऐडमिनिस्ट्रेशन, खरड़ से आठ ‘फूड सेफ्टी ऑन व्हील्ज’ वैनों को हरी झंडी देकर रवाना किया। इन वैनों को हरी झंडी देने के साथ राज्य में ऐसी वैनों की कुल संख्या 15 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्री ने एफडीए के समूह अधिकारियों को हिदायत की कि वह इन फड सेफ्टी वैनों के सर्वोत्तम प्रयोग को सुनिश्चित बनाने और लोगों ख़ास कर विद्यार्थियों में जागरूकता पैदा करने के साथ-साथ विभाग की सभी नीतियों को पारदर्शी ढंग से सही अर्थों में लागू करने के लिए कहा। उकेवल ‘शुद्ध अन्न’ से ही ‘शुद्ध मन और स्वस्थ तन’ हासिल किया जा सकता है।

भोजन में मिलावटखोरी को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और ऐसी गतिविधियों में शामिल व्यक्तियों के विरुद्ध सख़्त कार्यवाही की जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री ने फूड सेफ्टी अफसरों को हिदायत की कि वह राज्य के स्कूलों में मिड-डे मील की जांच के लिए इन वैनों का प्रयोग करें। मंत्री ने उनको अपनी ड्यूटी पूरी निष्ठा से निभाने की सलाह दी, क्योंकि ड्यूटी में किसी भी तरह की कोताही से बड़ी आबादी प्रभावित हो सकती है। कोई भी व्यक्ति 50 रुपए की मामूली कीमत पर इन वैनों के द्वारा अपने खाद्य पदार्थों की जांच करवा सकता है और मौजूदा समय में 70 तरह के टेस्ट उपलब्ध हैं। उन्होंने भोजन में जीवाणु सक्रमण का पता लगाने के लिए भोजन की माईक्रोबियल टेस्टिंग को शामिल करने के लिए टेस्टिंग सुविधा को अपग्रेड करने के निर्देश दिए हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *