फ्लिपकार्ट पर इन दिनों मंथ एंड सेल चल रही है, जिसमें Infinix मीडियाटेक हीलियो जी96 प्रोसेसर, 13जीबी रैम और 5000एमएच बैटरी वाले Infinix Note 12 Turbo पर 2 हजार रुपये की छूट मिल रही है. भारत में इसे 14 हजार 999 रुपये में लॉन्च किया गया था, लेकिन अब ये 12 हजार 999 रुपये में मिल रहा है.