नई दिल्ली. बॉलीवुड का हैंडसम हंक एक्टर. जिसकी पर्सनॉलिटी की दुनिया दीवानी है. दीपिका पादुकोण की ब्लॉकबस्टर फिल्म से इस एक्टर की डूबती नैया पार लगी थी. इस एक्टर का करियर काफी उतार चढ़ाव भरा रहा. अब काफी समय बाद ये एक्टर विलेन बनकर फैंस का दिल जीतने को तैयार हैं.
सिनेमाघरों में जल्द एक ऐसी फिल्म रिलीज होने वाली है, जिसका फैंस को बड़ी बेसब्री से इंतजार था. इस एक्शन थ्रिलर फिल्म से इंडस्ट्री का एक हैंडसम एक्टर पर्दे पर फिर से वापसी करने वाला है. लेकिन हाल में मीडिया से बातचीत में इस 51 साल के एक्टर ने कहा कि वह कभी फिल्मी दुनिया से दूर नहीं हुए, बल्कि कुछ सही फिल्म चुनने का इंतजार कर रहे थे.
‘मुझे एक्सपेरिमेंट करना अच्छा लगता है’, एक जैसे किरदार नहीं निभाना चाहता ये एक्टर, बोले- ‘हर फिल्म में…’
कमबैक बोले हैंडसम स्टार
हम जिस हैंडसम हंक की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि एक्टर अर्जुन रामपाल हैं जो इन दिनों अपनी अपकमिंग एक्शन फिल्म ‘क्रैक’ की रिलीज के लिए तैयार हैं, बड़े पर्दे पर बेहद कम नजर आने की वजह का खुलासा करते हुए एक्टर ने कहा कि वह इस बात को लेकर बहुत गंभीर हैं कि उन्हें किस तरह का काम करना है. वह बहुत चुजी हैं. इससे पहले वह ‘धाकड़’ में नजर आए थे. अब फिल्म क्रैक में भी वह विलेन की भूमिका में नजर आने वाले हैं.
दो बड़े स्टार होंगे आमने सामने.
मैं कभी इंडस्ट्री से दूर गया ही नहीं
हिंदी सिनेमा में सिल्वर स्क्रीन पर अपनी “वापसी” के बारे में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, ‘मैं कभी दूर नहीं गया, मैं हमेशा यहीं रहा हूं. बात सिर्फ इतनी है कि मैं अपनी फिल्में सोच-समझकर काम चुनता हूं क्योंकि जल्दबाजी में लिए गए फैसले अक्सर अच्छे नहीं होते. मैं वही काम करना चाहता हूं जो दर्शकों को पसंद आए.’
जाहिर किया विलेन बनने का एक्सपीरियंस
उन्होंने अपनी आगामी फिल्म में खलनायक की भूमिका निभाने के बारे में उन्होंने बताया, ‘खलनायक भी एक इंसान होता है, उनकी अपने इमोशन्स, अपनी परेशानी और क्रैकिंग प्वाइंट होता है. उस इमोशन को पकड़ना मेरे लिए काफी चैलेंजिंग रहा. मैंने इस किरदार के फिलॉसफी को समझते हुए टीम के साथ कई दिन बिताए. मुझे बहुत खुशी है कि मेरा रोल लोगों को ट्रेलर में पसंद भी आया.’
दीपिका पादुकोण की फिल्म से चमकी थी एक्टर की किस्मत.
NEWS18
.
Tags: Arjun rampal, Bollywood news, Vidyut Jamwal
FIRST PUBLISHED : February 10, 2024, 17:26 IST