56 दुकान पर अंगूरी भाभी और लड्डू के भैया
– फोटो : अमर उजाला, इंदौर
विस्तार
इंदौर में आने वाले सेलिब्रिटी के लिए 56 दुकान सबसे पसंदीदा जगह होती है। सोमवार को टीवी सीरियल शो ‘भाभीजी घर पर हैं’ की अंगूरी भाभी (शुभांगी अत्रे) और लड्डू के भैया (रोहिताश्व गौड़) यहां के जायके चखने के लिए पहुंचे। दोनों ने यहां फैंस के साथ मौज मस्ती की और अलग अलग डिश चखी। शुभांगी अत्रे और रोहिताश्व यहां एक व्यक्तिगत कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए हैं। इस दौरान दोनों का 56 दुकान जाने का भी प्रोग्राम बन गया।
सेल्फी लेने के लिए जुटी भीड़
अपने फेवरेट टीवी सेलिब्रिटी को देखते ही उनके साथ सेल्फी लेने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई। फैंस ने उसने कई सवाल भी पूछे और वीडियो भी बनाए। दोनों ने टीवी सीरियल, फूड और इंदौर के बारे में खुलकर बातें की। दोनों ने दुकानदारों से भी खूब बातचीत की और कई तरह के फूड के बारे में जानकारी ली।
पानी पताशे, साबूदाना खिचड़ी और भुट्टे का किस चखा
रोहिताश्व ने बताया कि शुभांगी ने मुझे बताया था कि इंदौर के लोग खानेपीने के बहुत शौकीन हैं और 56 दुकान यहां की फेवरेट जगह है। इसके बाद हमने यहां पर आने का प्लान बना लिया। मैंने यहां कई चीजें चखी और मुझे साबूदाना खिचड़ी पानी पताशे बेहद पसंद आए। पानी पताशे के लिए मैं यह बात जरूर कहना चाहूंगा कि यहां का जो पानी है उसका कोई मुकाबला ही नहीं है। शुभांगी ने कहा कि मैं भी खाने की शौकीन हूं और डाइट नहीं करती हूं। इंदौर की साबूदाने की खिचड़ी और भुट्टे का कीस मेरा फेवरेट है। मैंने आज उसी को टेस्ट किया। बाद में शुभांगी अत्रे यानी अंगूरी भाभी ने इंदौर का वीडियो शेयर किया और लिखा की आज पुरानी यादें ताजा हो गई।
इंदौर की हैं शुभांगी अत्रे
शुभांगी अत्रे इंदौर की हैं और उन्होंने यहीं से अपना एमबीए किया है। पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने टीवी सीरियल में हाथ आजमाया और फिर उन्हें सफलता मिलती गई। आज वे टेलिविजन स्टार हैं। अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी वे इंदौर से जुड़ी चीजें शेयर करती रहती हैं और समय समय पर इंदौर के कार्यक्रमों में शिरकत करने के लिए भी आती हैं।