Ookla ने एक स्पीडटेस्ट किया जिसमें स्मार्टफोन के 5G स्पीड को टेस्ट किया है। इस टेस्ट में iPhone 15 सीरीज ने डाउनलोड स्पीड में बेहतर परफॉर्मेंस दिया है। बता दें कि आईफोन 15 प्लस में 335.09 mbps की डाउनलोड स्पीड मिलती है जो अब तक सबसे ज्यादा स्पीड है। इस टेस्ट में सैमसंग Z Flod और Z Flip सीरीज के फोन भी शामिल है।