चंडीगढ़38 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
![पंजाब में छह देश निवेश के लिए तैयार। दिल्ली में हुई पहले चरण की मीटिंग। - Dainik Bhaskar](https://static.beescdn.com/news.myworldfix.com/2024/01/20240127094519466.jpg?x-oss-process=image/auto-orient,1/quality,q_90/format,webp)
पंजाब में छह देश निवेश के लिए तैयार। दिल्ली में हुई पहले चरण की मीटिंग।
पंजाब में आने वाले कुछ महीनों में 6 देशों की कंपनियां करोड़ों का निवेश करेंगी। इसके लिए जल्द ही संबंधित देशों के प्रतिनिधि व कंपनियों के प्रबंधक राज्य का दौरा करेंगे। सरकार की तरफ से इस संबंधी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। उम्मीद है कि इन कंपनियों के आने से जहां सरकार को हर महीने करोड़ों रुपए का राजस्व मिलेगा।
वहीं, युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। सीएम भगवंत