हाइलाइट्स
मारुति वैगनआर के बजट में खरीदें सेफ कार.
पेट्रोल और सीएनजी दोनों में उपलब्ध.
5-स्टार की है क्रैश टेस्ट रेटिंग.
नई दिल्ली. भारतीय बाजार में सेफ कारों के प्रति लोगों की जागरूकता बढ़ रही है. लोग अब 6-7 लाख रुपये लगाने के पहले कार के सेफ्टी फीचर्स और बिल्ड क्वालिटी की भी जांच कर रहे हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, अब लोग कार खरीदते समय माइलेज के साथ-साथ सेफ्टी फीचर्स और क्रैश टेस्ट रेटिंग के बारे में भी पूछ रहे हैं. इससे साफ पता चलता है कि लोग कारों में मिलने वाले सेफ्टी फीचर्स के प्रति जागरूक हो रहे हैं.
भारत में बिकने वाली ज्यादातर बजट कारें माइलेज तो अच्छी देती हैं लेकिन उनकी मजबूती कुछ खास नहीं होती. अगर देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी की बात करें तो, कंपनी की ज्यादातर बेस्ट सेलिंग हैचबैक कारों की सेफ्टी रेटिंग निराशाजनक है. मारुति की सबसे ज्यादा बिकने वाली बजट हैचबैक वैगनआर (Maruti WagonR) की बात करें तो इसे ग्लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्ट में सेफ्टी के लिए केवल 1-स्टार दिया गया है. बता दें कि क्रैश टेस्ट में सबसे अच्छा परफॉर्म करने वाली कारों को GNCAP 5-स्टार की रेटिंग देती है. इस लिहाज से वैगनआर का प्रदर्शन चाइल्ड सेफ्टी और एडल्ट सेफ्टी दोनों में ही अच्छा नहीं है.
कम दाम में बेहतर सेफ्टी देती है ये कार
मारुति वैगनआर (Maruti WagonR) की कीमत 5.54 लाख रुपये से शुरू होकर 7.42 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. इस कीमत पर मार्केट में टाटा टियागो (Tata Tiago) भी उपलब्ध है जो वैगनआर से कहीं बेहतर बिल्ड क्वालिटी के साथ आती है. टाटा टियागो की बात करें तो ये हैचबैक 4-स्टार की सेफ्टी रेटिंग के साथ आती है. इस कार में बेहतर डिजाइन के साथ सभी जरूरी सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं. टियागो की एक्स-शोरूम कीमत 5.60 लाख रुपये से 8.20 लाख रुपये के बीच है.

टाटा टियागो पेट्रोल और सीएनजी दोनों में उपलब्ध है.
इंजन पॉवर में भी दमदार
टाटा टियागो में 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है जो 86 बीएचपी की पॉवर 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. यह कार सीएनजी वैरिएंट में भी उपलब्ध है. इस कार के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है. माइलेज की बात करें तो कंपनी के अनुसार पेट्रोल में इसकी माइलेज 19.01kmpl है, जबकि एक किलो सीएनजी में आप इसे 26.49km तक चला सकते हैं.
फीचर्स में भी कम नहीं
फीचर्स की बात करें तो, इस कार में एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, LED DRLs के साथ प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, बैक वाइपर और रियर डिफॉगर जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसमें 8-स्पीकर साउंड सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और कूल्ड ग्लोवबॉक्स जैसे फीचर्स भी शामिल हैं. सेफ्टी के लिहाज से इसमें पैसेंजर सेफ्टी के लिए डुअल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, ईबीडी के साथ एबीएस और कॉर्नरिंग स्टेबिलिटी कंट्रोल मिलता है.
.
Tags: Auto News, Cars, Tata Motors
FIRST PUBLISHED : November 30, 2023, 15:16 IST