भारत: वनडे क्रिकेट (Odi Cricket) का रोमांच इन दिनों सांतवें आसमान पर है और हो भी क्यों ना आखिर वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा इवेंट “वर्ल्ड कप” भारत में जो आयोजित हुआ है। जहां भारतीय टीम (Indian Team) दमदार प्रदर्शन दिखा रही है और एक के बाद सभी टीमों को मात देते हुए वर्ल्ड कप की ट्रॉफी की ओर अपना कदम बढ़ा रही है।
हालांकि, टीम इंडिया ने एकदिवसीय क्रिकेट (Odi Cricket) में अभी तक वो कारनाम नहीं किया है जो कारनामा भारतीय महिला टीम ने करके दिखा दिया है। जिसके बारे में जानने के बाद आपको भी काफी हैरानी होने वाली है और साथ ही आप के मन में महिला क्रिकेट को लेकर और ज्यादा सम्मान बढ़ जाएगा।
वनडे क्रिकेट में भारतीय महिला टीम ने दिखाया जलवा
एक ओर जहां भारत की पुरुष टीम वर्ल्ड कप खेल रही है वहीं बीसीसीआई (BCCI) ने महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए “बीसीसीआई वुमन वन डे ट्रॉफी” का आयोजन किया है। इस टूर्नामेंट के आयोजन के पीछे बीसीसीआई का मुख्य उद्देश्य भारतीय महिला टीम के लिए अच्छी खिलाड़ियों की खोज करना है। और जहां तक लग रहा है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई की यह कोशिश कामयाब होती नजर आ रही है।
दरअसल, “बीसीसीआई वुमन वन डे ट्रॉफी” के एक मैच के दौरान महिला खिलाड़ियों ने 420 रन बनाकर सभी को हैरान कर दिया है। क्योंकि इससे पहले लिस्ट ए क्रिकेट में भारतीय टीम का रिकॉर्ड 358 रनों का था जो उन्होंने साल 2017 में आयरलैंड के खिलाफ बनाया था।
बड़ौदा की महिला टीम ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड
“बीसीसीआई वुमन वन डे ट्रॉफी” में बीते गुरुवार बड़ौदा और असम की अंडर 19 टीम के बीच मुकाबला खेला गया था। यह मुकाबला विशाखापट्टनम के मैदान पर खेला गया था जिसमें एक अलग ही लेवल का रोमांच देखने को मिला था। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी बड़ौदा की टीम की ओर से धरती राठौर और अतोषी बैनर्जी की शानदार शतकीय पारी खेलकर टीम को 50 ओवरों में 420 रनों तक पहुंचाया। इस दौरान धरती राठौर ने 28 चौकों और 1 छक्के की मदद से 154 रन बनाए तो वहीं दूसरी ओर अतोषी बैनर्जी ने 20 चौकों की मदद से 128 रनों की लाजवाब पारी खेली।
इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी असम की टीम पहले ही हार मान गई और टक्कर देने की बात तो दूर असम की टीम ने 38.2 ओवर में 98 रनों पर ही दम तोड़ दिया। जिसके चलते बड़ौदा की टीम ने इस मैच को बड़े ही आसानी से 322 रनों के अंतर से अपने नाम कर लिया।
यह भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान मैच खत्म होते ही आई बुरी खबर, कप्तान चोटिल होकर वर्ल्ड कप से हुआ बाहर