670 शुगर लेवल और शख्स को आया हार्ट अटैक! TESLA की कार ने ऐसी बचाई जान, Elon Musk ने कहा… ‘उस वक्त’


अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी Tesla की कारों के ऑटोनॉमस टेक्नोलॉजी को लेकर तमाम खबरें आती रहती हैं. अब एक और ताजा मामला सामने आया है जिसमें टेस्ला की सेल्फ-ड्राइविंग तकनीक के चलते एक शख्स की जान बच गई. टेस्ला के सीईओ Elon Musk ने भी इस मामले में अपनी प्रतक्रिया दी है और कहा कि, “मुझे खुशी है कि उस वक्त आपकी मदद करने के लिए टेस्ला की फुली सेल्फ ड्राइविंग तकनीक थी.”

क्या है मामला: 

दरअसल, सोशल नेटवर्किंग साइट ‘X’ पर मैक्सपॉल फ्रैंकलिन नाम के एक यूजर ने आपबीती सुनाई है. मैक्सपॉल ने अपने पोस्ट में लिखा कि, “1 अप्रैल को टेस्ला ने पूरे अमेरिका में अपनी कारों में फुल सेल्फ-ड्राइविंग (Full Self-Driving) फंक्शन को अनलॉक कर दिया था. उस दिन 2 बजे की मध्य रात्री के दौरान मुझे डिहाइड्रेशन महसूस हो रहा था और मैनें पाया कि इंसुलिन पंप में कुछ खराबी के चलते मेरा ग्लूकोज लेवल 670 तक पहुंच गया है.”

मैक्सपॉल आगे लिखते हैं कि, “बिना समय गवाए मैनें मदद के लिए अपनी Tesla Model Y की तरफ रूख किया. इसके बाद मैनें स्टीयरिंग व्हील पर बस दो बार टैप कर फुल सेल्फ ड्राइविंग फंक्शन को ऑन कर दिया. मैं इसके रिजल्ट से आश्चर्यचकित था. बिना किसी परेशानी के ये कार तकरीबन 13 मील (लगभग 20 किमी) का सफर कर मुझे मेरे घर से वीए इमरजेंसी (VA Emergency) रूम तक लेकर गई. इतना ही नहीं, कार खुद ही पार्क भी हो गई. जिसके चलते मुझे तत्काल इलाज मिल सका.”

Advertisement

मैक्सपॉल ने अपने पोस्ट में आगे लिखा कि, “हल्का दिल का दौरा झेलने के बावजूद मैंने अपने व्यायाम के नियम पर कोई प्रतिबंध लगाए बिना अस्पताल छोड़ दिया. पॉर्शे, मर्सिडीज, बीएमडब्ल्यू, एक्यूरा और कैडिलैक सहित कई लक्जरी वाहनों के मालिक के रूप में, मैं आज स्पष्ट रूप से टेस्ला को ऑटोमोटिव इनोवेशन का पिनैकल (टॉप पर मौजूद) घोषित कर सकता हूं. क्रिटिकल मोमेंट में इस कार की लाइफ सेविंग कैपेबिलिटी इसे सुपीरियर बनाती है. पारंपरिक वाहनों से टेस्ला की फुल सेल्फ-ड्राइविंग कैपेबेलिटी तक जंप करना एक बेसिक फोन से स्मार्टफोन में अपग्रेड करने जैसा है.”

Elon Musk ने दी प्रतिक्रिया: 

मैक्सपॉल के इस पोस्ट पर प्रतिक्रया देते हुए Elon Musk ने अपने पोस्ट में लिखा कि, “ख़ुशी है कि Tesla FSD (फुली सेल्फ-ड्राइविंग) मदद के लिए वहां मौजूद था और आप अच्छा महसूस कर रहे हैं! 
 

Tesla की इंडिया एंट्री को लेकर क्या है प्लान:

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क बहुत जल्द ही भारत का दौरा करने वाले हैं. इस बात की जानकारी उन्होनें खुद सोशल मीडिया पर दी है. वहीं टेस्ला पहले से ही भारत में 2 बिलियन डॉलर तक का निवेश करने की घोषणा कर चुकी है. कुछ दिनों पहले मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया था कि, टेस्ला भारत में अपना मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने की योजना बना रही है और इसी महीने कंपनी अपने वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम को जमीन तलाशने के लिए भारत भेज सकती है. 

हाल ही में भारत सरकार ने देश में इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रोडक्शन को बढ़ावा देने के लिए एक नई पॉलिसी तैयार किया था. जिसके तहत भारत ने कम से कम 500 मिलियन डॉलर का निवेश करने और लोकल मैन्युफैक्चरिंग करने वाली कंपनियों को इंपोर्ट ड्यूटी में रियायत दी जाएगी. भारत सरकार के इस नीतिगत बदलाव ने टेस्ला को भारत में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने की योजना पर गंभीरता से विचार करने के लिए प्रोत्साहित किया है.

Advertisement

कहां लग सकती है फैक्ट्री?

Tesla अपने इस नए प्लांट के लोकेशन पर सावधानीपूर्वक विचार कर रही है. हालांकि अभी कोई जगह फाइनल नहीं हुई है, लेकिन टेस्ला प्लांट (Tesla Factory) के लिए संभावित लिस्ट में महाराष्ट्र, गुजरात और तमिलनाडु जैसे ऑटोमोटिव हब वाले राज्यों पर फोकस किया जा सकता है. इसके अलावा एलन मस्क की भारत यात्रा के बाद बहुत कुछ साफ हो जाएगा कि, टेस्ला की भारत को लेकर क्या योजनाएं हैं.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *