7 दिन और सात शहर, मेकर्स ने फिल्म को ब्लॉकबस्टर बनाने में लगाया दिमाग! क्या है आयुष शर्मा की प्लानिंग


मुंबई. आयुष शर्मा इन दिनों अपनी फिल्म ‘रुसलान’ को लेकर चर्चा में है. यह आयुष की तीसरी फिल्म है. फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ है. इस बीच मेकर्स ने देशभर में ‘रोर ऑफ रुसलान इंडिया टूर’ की प्लानिंग की है. 26 अप्रैल से शुरू होने वाला यह यूर दिल्ली, कोलकाता, अहमदाबाद, लखनऊ, हैदराबाद, नोएडा और इंदौर जैसे प्रमुख भारतीय शहरों को कवर करेगा. फिल्म की टीम फैंस से पर्सनल लेवेल पर मिलने के लिए हर जगह जाने की प्लानिंग बना रही है. फिल्म की टीम 7 दिनों में 7 शहरों का दौरा करेगी.

आयुष शर्मा ने ‘रोर ऑफ रुसलान इंडिया टूर’ के बारे में कहा, ”फिल्‍म ‘रुसलान’ को लेकर किया जा रहा यह टूर इवेंट्स की एक सीरीज से कहीं ज्यादा है. यह हमारे लिए जीवन के सभी क्षेत्रों के दर्शकों से जुड़ने का एक अवसर है. जैसा कि हम अहमदाबाद से कोलकाता और बीच में हर जगह यात्रा करते हैं, हम ‘रुसलान’ के जादू को सीधे लोगों तक पहुंचाने के लिए उत्साहित हैं.”

आयुष शर्मा ने टूर के बारे में क्या कहा

आयुष शर्मा ने कहा, “इन शहरों के ये दौरे हमें व्यक्तिगत स्तर पर फैंस के साथ जुड़ने और फिल्म के प्रति अपने जुनून को स्क्रीन से परे जाकर शेयर करने की अनुमति देते हैं. यह सिनेमा, संस्कृति और समुदाय का जश्न मनाने का मौका है और मैं सभी दर्शकों पर इसके प्रभाव को देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता.”

क्या बोले ‘रुसलान’ के डायरेक्टर

निर्देशक करण एल. बुटानी ने कहा, “सोशल मीडिया के डॉमिनेशन वाले दौर में, दर्शकों से व्यक्तिगत रूप से जुड़ना कुछ खास है. लोगों से मिलना, फिल्म के संगीत पर थिरकना और एक साथ डायलॉग बोलना, यह मेरे लिए प्रचार का सबसे सुखद पहलू है. जबकि डिजिटल प्लेटफॉर्म का अपना स्थान है, आमने-सामने की बातचीत के दौरान बने व्यक्तिगत कनेक्शन से बेहतर कुछ नहीं है.”

Tags: Ayush Sharma, Bollywood film


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *