टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में न्यूनतम स्कोर बनाने का रिकॉर्ड आइल ऑफ मैन के नाम पर है जिसकी टीम 26 फरवरी 2023 को स्पेन के खिलाफ 10 रन पर आउट हो गई थी। जापान की तरफ से 17 वर्षीय बाएं हाथ के तेज गेंदबाज काजुमा कातो स्टैफ़ोर्ड ने 3.2 ओवर में 7 रन देकर 5 विकेट लिए, जबकि अब्दुल समद (चार रन देकर दो विकेट) और मकोतो तानियामा (कोई रन दिए बिना दो विकेट) ने दो-दो विकेट हासिल किए।
ताश के पत्तों की तरह ढह गई मंगोलिया की टीम
मंगोलिया की तरफ से तूर सुमाया ने सर्वाधिक चार रन बनाए। जापान ने इस तरह से यह मैच 205 रन से जीता, जो टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रनों के लिहाज से चौथी बड़ी जीत है। रिकॉर्ड नेपाल के नाम पर है जिसने एशियाई खेलों में मंगोलिया को 273 रन से हराया था। बता दें कि जापान के खिलाफ इस मैच में मंगोलिया की टीम ताश के पत्तों की बिखर गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मंगोलियाई टीम के सात बल्लेबाज ऐसे रहे जो अपना खाता तक नहीं खोल पाए।
वहीं पारी में कोई ऐसा बल्लेबाज नहीं रहा जो दहाई के आंकड़े को भी पार पाया हो। पूरी टीम मिलकर सिर्फ 50 गेंद खेल पाई। इस दौरान उन्होंने जैसे-तैसे 12 रन बनाए। इस 12 रन में भी तीन एक्स्ट्रा था। इस तरह मंगोलिया की टीम को टी20 क्रिकेट में एक बहुत ही शर्मनाक हार करना पड़ा, जो कि बहुत ही कम देखने को मिलता है।