राशि घटा दी गई, लेकिन काम नहीं। नतीजा, तीन साल बीत जाने के बाद भी साॅफ्टवेयर टेक्नाेलाॅजी पार्क का काम अब तक पूरा नहीं हाे सका है। इलेक्ट्राॅनिक्स और सूचना प्राैद्याेगिकी मंत्रालय की ओर से बरारी में साॅफ्टवेयर टेक्नाेलाॅजी पार्क का निर्माण तीन साल बीत जाने के बाद भी पूरा नहीं हाे सका है। हालत यह है कि 11.10 कराेड़ रुपए से इसका काम हाेना था। लेकिन 7.99 कराेड़ रुपए की ही मंजूरी मिली। ऐसे में भवन बनक… | dainikbhaskar