8 नवंबर- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से


क्रिकेट की दुनिया में 8 नवंबर 2023 को घटित इन खबरों के बारे में जानें विस्तार से।

Ben Stokes Moh. Shami Hasan Raja (Photo Source: X/Twitter)
Ben Stokes Moh. Shami Hasan Raja (Photo Source: X/Twitter)

1. CWC 2023, Match 40, ENG vs NED: बेन स्टोक्स ने तूफानी पारी खेल बचाई इंग्लैंड की लाज, डिफेंडिंग चैंपियंस ने नीदरलैंड के आगे रखा विशाल लक्ष्य

इंग्लैंड और नीदरलैंड इस समय पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में जारी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के 40वें मैच में आमने-सामने है। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 339 रन बोर्ड पर लगाए। (य़हां पढ़े पूरी खबर)

2. टीम इंडिया लगातार जीत का कर रही है काम, तो शुभमन गिल ने भी किया ‘नंबर 1’ का ताज अपने नाम

इस वक्त वनडे वर्ल्ड 2023 में टीम इंडिया का विजय रथ रोकना काफी मुश्किल हो गया है, शुभमन गिल, विराट कोहली, रोहित शर्मा सहित बाकी के बल्लेबाज रनों की बारिश कर रहे हैं। तो गेंदबाजी में शमी, सिराज और बुमराह ने विरोधियों की नाक में दम कर रखा है। इस बीच गिल को लेकर बड़ी खबर आई है, जो आपको खुश होने का एक और मौका दे देगी। (यहां पढ़े पूरी खबर)

3. CWC 2023: “कुछ तो शर्म करो”- अलग गेंद का ज्ञान देने वाले हसन रजा को मोहम्मद शमी ने अब इंस्टा पर लपेट दिया

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर हसन राजा (Hasan Raza) इस समय BCCI और टीम इंडिया के खिलाफ अनाप-शनाप बयानबाजी के लिए सुर्खियों में है। हसन राजा (Hasan Raza) ने हाल ही में जारी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में DRS के इस्तेमाल को लेकर ICC और BCCI पर पक्षपात का इल्जाम लगाया था। (यहां पढ़े पूरी खबर)

4. मियां भाई बने नंबर ‘1’, आईसीसी वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष स्थान को हासिल किया

टीम इंडिया के बेहतरीन तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने आईसीसी वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर लिया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड को पछाड़कर पहला स्थान अपने नाम किया। उनकी अब 709 रेटिंग हो चुकी है। (यहां पढ़े पूरी खबर)

5. CWC 2023: अफगानिस्तान के खिलाफ दर्द से जूझते रहे ग्लेन मैक्सवेल, लेकिन नहीं मिली ‘रनर’ की मदद! जानिए क्यों?

ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने 7 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाद दोहरा शतक लगाकर अपनी टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाया। (यहां पढ़े पूरी खबरें)

6. खेलने का मौका नहीं मिल रहा, फिर भी नेट्स में कितनी मेहनत कर रहे हैं आर अश्विन

आर अश्विन, ईशान किशन और शार्दुल ठाकुर ये वो नाम है, जिन्हें वर्ल्ड कप 2023 में काफी कम मौके मिलने हैं खेलने के। उसके बाद भी इन खिलाड़ियों में पूरा जोश है और ये सभी टीम के साथ लगातार कड़ा अभ्यास करने में जुटे हैं। इस बीच स्पिन गेंदबाज अश्विन तो सबसे अलग खास काम करने में लगे हैं और उसका वीडियो भी सामने आया है। (यहां पढ़े पूरी खबर)

7. हसन राजा को कुछ नहीं समझ रहे हैं रविचंद्रन अश्विन, वर्ल्ड कप 2023 में गेंद के बदलाव के बयान पर भारतीय खिलाड़ी ने दिया मुंहतोड़ जवाब

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर हसन राजा ने यह बयान दिया था कि जब भी गेंद भारत के खिलाड़ियों के हाथ में थी तब ऐसा लग रहा था कि विकेट गेंदबाजी के अनुकूल हो चुका है और भारत को शायद बीच मैच में अलग गेंद गेंदबाजी के लिए दी जा रही है। उनके मुताबिक आईसीसी या थर्ड अंपायर या फिर बीसीसीआई भारत को अलग गेंद गेंदबाजी के लिए दे रहा है।  (यहां पढ़े पूरी खबर)

8. गुमनाम हुए बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को, अभी भी टीम इंडिया में वापसी का भरोसा है

एक समय था जब टीम इंडिया के लिए टेस्ट प्रारूप में मयंक अग्रवाल बल्लेबाजी में ओपन किया करते थे, लेकिन फिर कुछ खराब पारियों ने इस खिलाड़ी का टीम से पत्ता काट दिया। बस उसी के बाद से मयंक की वापसी नहीं हुई है, ऐसे में ये खिलाड़ी लगातार घरेलू क्रिकेट खेल रहा है और टीम इंडिया में वापसी का हर संभव प्रयास कर रहा है। (यहां पढ़े पूरी खबर)

9. मैक्सवेल की पारी को देख सुन्न हो गया है विराट का माथा, सोशल मीडिया पर उनको कहा ‘सनकी’

वनडे विश्व कप के इतिहास की सबसे महान पारियों में से एक पारी खेलने के लिए मैक्सवेल की तारीफ पूरे क्रिकेट जगत में हो रही है। इसी बीच मैक्सवेल के रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) टीम के साथी खिलाड़ी, विराट कोहली भी उनकी पारी से उतने ही हैरान थे जितने बाकी सभी खिलाड़ी। (यहां पढ़े पूरी खबर)


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *