रजनीकांत की मोस्ट अवेटिड फिल्म लाल सलाम आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है लेकिन ये मेकर्स की उम्मीदों पर खरी उतरती नहीं दिखाई दे रही है. फिल्म 9 फरवरी को सिनेमाघरों में आई और वीकेंड पर भी इसे लोगों का खास रेस्पांस नहीं मिल रहा है. दर्शकों और आलोचकों दोनों से सकारात्मक समीक्षा मिलने के बावजूद, ऐश्वर्या रजनीकांत के निर्देशन में बनी फिल्म ‘लाल सलाम’ को बॉक्स ऑफिस पर चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. Sacnilk.com की रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार (10 फरवरी) को फिल्म की कमाई में गिरावट देखी गई, जिससे इसकी शुरुआती कमाई 4.30 करोड़ रुपये की तुलना में 3 करोड़ रुपये रह गई. इसके बाद, फिल्म की कुल कमाई अब भारत में 6.55 करोड़ रुपये हो गई है.
विष्णु विशाल, विक्रांत और रजनीकांत स्टारर निर्देशक ऐश्वर्या रजनीकांत की ‘लाल सलाम’ एक स्पोर्ट्स ड्रामा है जो लोगों को एक महत्वपूर्ण सामाजिक संदेश देती है. ‘लाल सलाम’ की टक्कर बॉलीवुड फिल्म ‘तेरी बातों में उलझा जिया’ और रवि तेजा की तेलुगु फिल्म ‘ईगल’ से हुई थी. हालांकि, वो 2 फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास धमाल नहीं दिखा सकीं. लाल सलाम की तमिल ऑक्यूपेंसी टोटल 29.05 प्रतिशत देखी गई और इस बीच तेलुगु ऑक्यूपेंसी 15.93 फीसदी रही.
लाइका प्रोडक्शंस के सुबास्करा अल्लिराजाह द्वारा निर्मित लाल सलाम में विग्नेश, लिविंगस्टन, सेंथिल, जीविता, केएस रविकुमार और थम्बी रमैया भी सहायक भूमिकाओं में हैं. दिलचस्प बात ये है कि फिल्म में क्रिकेट के दिग्गज कपिल देव भी कैमियो रोल में दिखे, फिर भी लोगों में इसे देखने के लिए उत्साह नहीं दिखा. फिल्म की कहानी विष्णु रंगासामी ने लिखी है और संगीतकार एआर रहमान हैं. आपको बता दें कि ये फिल्म पहले संक्रांति 2024 के दौरान रिलीज होने वाली थी. लेकिन पहले से ही संक्रांति विंडो पर भीड़ होने के चलते फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव किया गया था लेकिन अब भी ये उतना धमाल नहीं दिखा सकी, जितनी की उम्मीदें लगाई थीं. फिल्म को 80 से 90 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है लेकिन 3 दिन में ये महज 6 करोड़ रुपये ही कमा सकी.
.
Tags: Rajinikanth, South cinema News, Superstar Rajinikanth
FIRST PUBLISHED : February 11, 2024, 11:36 IST