90’s TV actresses: मुंबई. अब छोटे पर्दे पर कई तरह के शोज हैं, जो दर्शकों का मनोरंजन करते हैं. लेकिन 90 के दशक में कुछ गिने चुने शोज आते थे, जिन्होंने दर्शकों के जेहन में अपनी एक छाप छोड़ी थी. इस दौर की कुछ अभिनेत्रियां थीं, जिनका अंदाज दर्शकों को खूब पसंद आता था. आइए, आज आपको बीते दौर में ले जाते हैं और उन एक्ट्रेसेज की झलक दिखाते हैं, जो अपने समय में खूब फेमस हुई थीं.
01
90 का दशक टीवी का एक खास दौर माना जाता है. इस दौर में कई ऐसे टीवी शोज आए थे, जिन्होंने लोगों के बीच खास जगह बना ली थी. इन शोज के जरिए कई ऐसी टीवी एक्ट्रेसेज थीं, जिन्होंने अपने अलग अंदाज से लोगों के बीच जगह बना ली थी. इन एक्ट्रेसेज का लुक आज भी लोगों के जेहन में बसा हुआ है.
02
‘सुरभि’ एक कल्चरल मैगजीन शो था जो 1990 से 2001 तक चला था. इस शो को सिद्धार्थ काक और रेणुका शहाणे होस्ट करते थे. रेणुका की खूबसूरत स्माइल, साड़ी और बिंदी वाला चेहरा आज भी लोगों के जेहन मे है. इस शो का नाम Limca Book of Records में भी दर्ज है. रेणुका अब भी एक्टिंग की दुनिया में शामिल हैं और फिल्मों में लीक से हटकर किरदार निभाती नजर आती हैं.
03
90 के दशक की टीवी एक्ट्रेस की बात की जाए और मंदिरा बेदी का नाम ना आए, ऐसा नहीं हो सकता. टीवी शो ‘शांति: एक औरत की कहानी’ के जरिए मंदिरा ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली थी. लंबी बिंदी, घुंघराले बाल वाली कॉन्फिडेंट लड़की ने उस दौर में खूब सुर्खियां बटोरी थीं. मंदिरा आज भी एक्टिंग की दुनिया का हिस्सा हैं और अक्सर फिल्मों में नजर आती हैं.
04
सास बहू ड्रामे से इतर 90 के दशक में एक ऐसा शो आया था जिसमें एक्ट्रेस को बिजनेसवुमन के तौर पर प्रजेंट किया गया था. यह शो था ‘स्वाभिमान’ और इसे ‘स्वेतलाना’ का किरदार आज भी लोगों को याद है. यह किरदार किटू गिडवानी ने निभाया था. किटू का अंदाज दर्शकों को पसंद आया था. किटू टीवी की दुनिया में अब भी काम कर रही हैं.
05
टीवी की दुनिया में निकी अनेजा वालिया का भी खूब नाम रहा है. निकी ने 90 के दशक में ‘बात बन जाए’, ‘सी हॉक्स’, ‘अंदाज’, ‘दास्तान’, ‘आखिर कौन’ जैसे शोज के जरिए अलग पहचान बनाई थी. निकी आजकल फिल्मों और वेब सीरीज में काम कर रही हैं.
06
1998 में टीवी की दुनिया में ‘साया’ नाम से एक शो आया था. यह अलग स्वभाव की लड़कियों पर आधारित था. शो में मानजी जोशी रॉय और अचिंत कौर ने लीड रोल प्ले किया था. मानसी ने रोहित रॉय से शादी की थी और वे आजकल चुनिंदा रोल करती हैं. वहीं, अचिंत बीते दिनों टीवी शो ‘जमाई’ में नजर आई थीं. इसके अलावा वे फिल्में भी कर रही हैं.
07
26 जुलाई 1994 को कॉमेडी शो ‘तू तू मैं मैं’ शुरू हुआ था. सास बहू की नोंक झोंक वाला यह शो दर्शकों के बीच खूब लोकप्रिय हुआ था. शो में सुप्रिया पिलगाउंकर और रीमा लागू ने मुख्य भूमिका निभाई थी.
अगली गैलरी