
आकाश कुमार/जमशेदपुर. प्रति दिन चार घंटे की स्टडी और दो घंटे क्रिकेट…, जमशेदपुर के राघव अग्रवाल की सफलता के यही दो आयाम हैं. जी हां, शहर के इस किशोर ने आईसीएसई की 12वीं की बोर्ड परीक्षा में कॉमर्स स्ट्रीम में 99% अंक हासिल किए हैं. इतने अंकों के साथ राघव जमशेदपुर का कॉमर्स टॉपर बन गया है. राघव की सफलता देख लोग उसे बधाई दे रहे हैं. जमशेदपुर के डिमना में रहने वाले राघव अग्रवाल लोयला स्कूल के छात्र हैं. 12वीं की परीक्षा में राघव ने 400 में से कुल 396 अंक लाकर पूरे शहर में अपना परचम लहराया है. आपको बता दें कि दसवीं क्लास में भी राघव ने 97.2 प्रतिशत अंक हासिल किए थे.
लोकल 18 से बातचीत में राघव ने बताया कि वे एग्जाम को लेकर बिल्कुल भी चिंतित नहीं थे. क्योंकि हर दिन थोड़ी-थोड़ी पढ़ाई किया करते थे. इससे उन्हें एग्जाम में किसी भी प्रकार का प्रेशर फील नहीं हुआ. राघव को इंग्लिश में 98, मैथ्स में 99, कंप्यूटर में 100 और कॉमर्स में 99 अंक मिले हैं. राघव ने कहा कि वह श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स दिल्ली (SRCC Delhi) से पढ़ाई करना चाहते हैं. भविष्य में खुद का बिजनेस करके एंटरप्रेन्योर बनना चाहते हैं. पढ़ाई के साथ-साथ क्रिकेट खेलना भी राघव को पसंद है. वे भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को अपना रोल मॉडल मानते हैं. वे कहते हैं कि उन्हें पढ़ाई से ज्यादा क्रिकेट में रुचि है.
माता-पिता को बेटे से बड़ी उम्मीद
राघव की मां ममता अग्रवाल ने बताया कि उनका बेटा शुरू से ही पढ़ाई में अच्छा है. पढ़ाई के साथ-साथ स्पोर्ट्स में भी उसकी रुचि है. कई बार घरवालों को लगता था कि क्रिकेट की वजह से कहीं राघव की पढ़ाई पर बुरा असर न पड़े. लेकिन पहले 10वीं और अब 12वीं में राघव ने जिस तरह का रिजल्ट दिया है, उससे यह धारणा गलत साबित हो गई. राघव के पिता पिता राजेश अग्रवाल ने लोकल18 को बताया कि बेटे को बिजनेस में रुचि है. बचपन में भी वह कैलकुलेटर से खेला करता था. पिता को उम्मीद है कि राघव भविष्य में बड़ा बिजनेसमैन बनेगा.
FIRST PUBLISHED : May 7, 2024, 19:25 IST