आकांक्षा दीक्षित/दिल्ली. आज देश के किसी भी हिस्से में आप चले जाइये, आपको किसी भी रेस्टोरेंट में जाने पर उनके मेनू में दक्षिण भारतीय खाने का विकल्प मिल ही जाएगा. खासकर इडली, डोसा, उत्तपम, वड़ा आदि ऐसे अनेक पकवान हैं, जो आज के समय में न सिर्फ दक्षिण भारत में खाये जाते हैं, बल्कि देश के अन्य हिस्सों में खासकर उत्तर भारत में भी घर-घर में पहचाने जाने लगे हैं. साउथ इंडियन खाना स्वादिष्ट के साथ-साथ हेल्दी भी होता है. इसीलिए आज हम आपको दिल्ली के एक ऐसे स्टॉल के बारे में बताने जा रहे हैं, जो 30 साल से लोगों को अपने साउथ इंडियन खाना का स्वाद परोस रहा है
यह स्टॉल साउथ इंडियन फास्ट फूड नाम से साकेत में बहुत मशहूर है, इस स्टॉल के मालिक राजू तमिलनाडू से हैं. उन्होंने बताया कि इनकी दुकान 30 साल से लोगों को अपना स्वाद चखा रही है. देखने में तो ये स्टॉल बहुत छोटा है, लेकिन यहां 18 लोग काम करते हैं. सभी स्टॉफ साउथ इंडिया से हैं. इनके स्टॉल पर डोसा, वड़ा, इडली सांभर, उत्तपम और मेदू वड़ा जैसी बहुत सी खाने की वैरायटी मिल जाएंगी.
खाने की कीमत की बात करें, तो मसाला डोसा यहां 80 रुपये में, इडली सांभर 60 रुपये में, बड़ा साभंर 60 रुपये में, और उत्तपम 90 रुपये में मिल जाएगा. इतनी कम क़ीमत होने की वजह से इनकी स्टॉल पर हमेशा काम करने वाले लोगों और विद्यार्थियों की लंबी लाइन लगी रहती है.
दुकान की लोकेशन और टाइमिंग
इनकी स्टॉल के टाइम की बात करें, तो यह स्टॉल सुबह 7 बजे से लेकर रात 11 बजे तक खुली रहती है. वहीं इसकी लोकेशन की बात करें, तो यह स्टॉल PBR अनुपम साकेत के पास लगती है, जिसका नजदीकी मेट्रो स्टेशन साकेत है.
.
Tags: Delhi news, Food 18, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : September 15, 2023, 11:31 IST