बूंदीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
अन्नपूर्णा निःशुल्क फूड पैकेट योजना के तहत दिए जाने वाले राशन की गुणवत्ता जांच करने पहुंचे जिला कलेक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी।
जिला कलेक्टर डॉ. रविन्द्र गोस्वामी ने अन्नपूर्णा निःशुल्क फूड पैकेट योजना के तहत वितरित किए जाने वाले राशन किट सामग्री की गुणवत्ता जांच की। वे गुरुवार शाम को नानकपुरिया ग्राम क्षेत्र के वेयर हाउस पर औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को गुणवत्ता की जांच के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने वेयर हाउस में विशेष रूप से साफ सफाई रखने के निर्देश दिए। साथ ही फूड पैकेट में सीलन आदि की समस्या नहीं हो इसके लिए उचित इंतजाम रखने को कहा। उन्होंने फूड पैकेट की सामग्री का वजन भी तुलवाया। उन्होंने सीएमएचओ को निर्देश दिए कि फूड पैकेट की खाद्य सामग्री की गुणवत्ता की जांच कर रिपोर्ट देना सुनिश्चित करें।
निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर हेमराज परिड़वाल, उपखण्ड अधिकारी सोहन लाल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओपी सामर, जिला रसद अधिकारी शिवजीराम जाट, जिला कोषाधिकारी अंजनी कुमार, उप रजिस्ट्रार मुकेश गर्ग आदि मौजूद रहे।