Ind vs Ban Dream 11:भारत-बांग्लादेश मैच में कप्तानी के लिए किस खिलाड़ी पर लगाए दांव? कुछ ऐसी चुनें फैंटेसी टीम


नई दिल्ली. भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) की टीम आज 15 सितंबर को सुपर 4 के अंतिम मुकाबले में आमने-सामने होगी. भारत ने फाइनल में जगह बना ली है. जबकि बांग्लादेश का एशिया कप में यह अंतिम मैच होगा. अगर आप भी इस मैच में ड्रीम इलेवन टीम बनाने की सोच रहे हैं तो हम इसमें आपकी मदद करेंगे. बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया का वनडे में जीत का रिकॉर्ड काफी शानदार है. इसलिए हम टीम में ज्यादा भारतीय खिलाड़ियों को जगह देंगे.

कप्तान के विकल्प: हमारे हिसाब से इस मैच में कप्तानी के लिए सबसे अच्छा विकल्प विराट कोहली हो सकते हैं. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. कोहली ने 15 मैचों में 67.25 के औसत से कुल 807 रन बनाए हैं. पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने शतक भी जड़ा था. कप्तानी के लिए दूसरे विकल्प कुलदीप यादव हो सकते हैं. कुलदीप यादव का प्रदर्शन अब तक लाजवाब रहा है. वह टूर्नामेंट में अब तक 9 विकेट चटका चुके हैं.

SL vs PAK: धड़कनें बढ़ाने वाला रहा श्रीलंका-पाकिस्तान का मैच, अंतिम ओवर में कुछ यूं पलटी बाजी, देखें VIDEO

उपकप्तान के विकल्प: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा उपकप्तानी के बेहतर विकल्प हो सकते हैं. पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी की थी. बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वह दूसरे स्थान पर हैं. लंबे समय के बाद टीम में वापसी कर रहे केएल राहुल भी अच्छे फॉर्म में है. उन्हें उपकप्तान बनाना गलत नहीं होगा.

विकेटकीपर: केएल राहुल या लिटन दास

ऑलराउंडर: रवींद्र जडेजा, मेहदी हसन मिराज या शाकिब अल हसन

बल्लेबाज: शुभमन गिल, नजमुल हौसेन संतो, लिटन दास

गेंदबाज: मोहम्मद शमी, तस्कीन अहमद, शोरिफ उल इस्लाम

फाइनल ड्रीम इलवेन: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर) , शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा, मेहदी हसन मिराज, कुलदीप यादव, नजमुल हौसेन संतो, मोहम्मद शमी, तस्कीन अहमद, लिटन दास

हार्दिक, बुमराह और सिराज हो सकते हैं बाहर:
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार टीम मैनेजमेंट ने जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या और मोहम्मद सिराज को बाहर बिठाने का फैसले किया है. उनकी जगह मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर को मौका दिया जा सकता है.

Tags: Asia cup, India vs Bangladesh, Rohit sharma, Shakib Al Hasan, Virat Kohli


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *