Karnataka: रेस्तरां से मंगवाया सलाद लेकिन निकला जिंदा ‘घोंघा’, वीडियो देखकर आप रह जाएंगे हैरान; जानिए पूरी खबर


Man finds live snail in salad ordered online food app

ऑनलाइन खाने में निकला ‘घोंघा’
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


अगर आपको भूख लग रही हो और आपके पास खाना बनाने का समय न हो या आप ऐसी परिस्थिति में हो, जहां आप खुद के लिए खाना नहीं बना सकते हैं, तो आप ऑनलाइन फूड ऑर्डर करने के बारे में जरूर सोचेंगे। बंगलूरू में हुई एक घटना को जानने के बाद शायद आप ऐसा करने से पहले कई बार सोचेंगे। जी हां..बंगूलरू में रहने वाले एक व्यक्ति ने स्विगी (फूड एप) के जरिए सलाद ऑर्डर किया। सलाद मिलते ही जैसी ही व्यक्ति ने खाना खोला तो देखा उसमें एक जिंदा घोंघा निकल रहा था। जिसका वीडियो व्यक्ति ने सोशल मीडिया साइट पर साझा किया है।

स्विगी के जरिए किया सलाद ऑर्डर, लेकिन निकला ‘घोंघा’

व्यक्ति का आरोप है कि बंगलूरू के कोरमंगला फर्स्ट ब्लॉक में स्थित एक आउटलेट से व्यक्ति ने सलाद ऑर्डर किया। लेकिन खाना खोलते ही व्यक्ति को उसमें जिंदा घोंघा रेंगता हुआ नजर आया। अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने ने सोशल मीडिया में पोस्ट करते हुए कहा कि ग्राहकर सेवा (कस्टमर केयर) ने उन्हें पूरा रिफंड भी नहीं दिया। 

स्विगी ने वीडियो पर दी प्रतिक्रिया

वहीं स्विगी ने वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए व्यक्ति को वे अपना ऑर्डर आईडी साझा करें। ताकि वह जांच करा सकें। स्विगी ने कहा यह देखना भयानक है। कृपया ऑर्डर आईडी के जरिए हमारी सहायता करें, ताकि हम इस पर कार्रवाई कर सकें। 

विज्ञापन

इस मामले के सामने आते ही सोशल मीडिया में तमाम प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी है। सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा कि हमने भी पहले इसी फूड आउटलेट से खाना मंगवाया था, जो मेरे जिंदगी का सबसे गंदा खाना था। मैंने इसके बाद से यहां से कभी ऑर्डर नहीं मंगावाया। वहीं दूसरे यूजर्स ने कहा, मुझे ऑनलाइन फूड मंगाने पर विश्वास नहीं है। मेरा अनुभव भी कुछ इसी तरह का है। बता दें कुछ दिनों पहले एक महिला ने बंगलूरू स्थिति रेस्तरां से चिकन फ्राइड राइस ऑर्डर किया। जिसमें उन्हें मरा हुआ कॉकरोच मिला। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *