KENT टीम से इस समय काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं चहल।

अचानक ही टीम इंडिया ने बदलाव और प्लानिंग के नाम पर स्पिन गेंदबाज युजी चहल का साथ छोड़ दिया, जिसके बाद चहल को ना तो एशिया कप के लिए टीम में चुना गया और ना ही वर्ल्ड कप 2023 के लिए। ऐसे में स्पिन गेंदबाज ने बड़ा फैसला लेते हुए काउंटी क्रिकेट खेलने का फैसला किया और ये फैसला उनके हक में जा रहा है।
वर्ल्ड कप टीम में ना चुने जाने पर नहीं दिया कोई रिएक्शन
पहले जब एशिया कप 2023 की टीम में युजी चहल को नहीं चुना गया था, तो उन्होंने बादलों से सूरज निकलने वाला एक पोस्ट शेयर किया था और उसे फैन्स ने उनके टीम से बाहर होने से जोड़ा था। लेकिन जब वर्ल्ड कप टीम में चहल का चयन नहीं हुआ तो, उन्होंने कुछ भी पोस्ट नहीं किया और चुपचाप काउंटी क्रिकेट खेलने चले गए।
Dhanashree Verma का फिर आ गया युजी चहल पर दिल
*KENT टीम से इस समय काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं चहल।
*युजी चहल ने पहले मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए लिए 5 विकेट।
*उसे बाद स्पिनर ने मैच से जुड़ी कुछ तस्वीरें की थी सोशल मीडिया पर पोस्ट।
*पोस्ट पर चहल की वाइफ Dhanashree ने कमेंट बॉक्स में बनाया दिल वाला इमोजी।
युजी चहल के इस पोस्ट पर किया Dhanashree Verma ने कमेंट
एक नजर चहल की गेंदबाजी वाली वीडियो पर
टीम इंडिया को बल्लेबाजी लंबी चाहिए
वर्ल्ड कप 2023 से पहले टीम इंडिया अलग-अलग प्रयोग कर रही है, इस बीच ये भी निकलकर सामने आया है कि टीम को अपना बल्लेबाजी क्रम थोड़ा लंबा चाहिए। इसलिए टीम उन गेंदबाजों के साथ जाना पसंद कर रही है, जो बल्लेबाजी में भी कमाल हो। इसी कारण के चलते चहल से ज्यादा प्राथमिकता अक्षर पटेल को दी है, जो कई मौकों पर टीम इंडिया के लिए शानदार बल्लेबाजी भी कर चुके हैं और ऊपरी क्रम में भी उनका बल्ला चलता है। साथ ही अब तो टीम इंडिया के कई तेज गेंजबाज भी तेजी से रन बटोरने की कला सीख चुके हैं।
यहां देखें- खिलाड़ियों की SOCIAL MEDIA से जुड़ी सभी खबरें
ODI में भारत के लिए सर्वाधिक 4 विकेट हॉल लेने वाले टॉप-10 गेंदबाज
6 गेंदों पर सबसे ज्यादा रन ठोकने वाले टॉप-10 बल्लेबाज
न्यूजीलैंड के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा 5 विकेट हाॅल लेने वाले टाॅप 3 क्रिकेटर
3 क्रिकेटर जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में लगाए हैं सबसे ज्यादा छक्के
ICC OdI Ranking में शुभमन गिल का जलवा, इतने पायदान पर पहुंचे
वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा डॉट गेंद फेंकने वाले गेंदबाज
Big Breaking..! वर्ल्ड कप 2023 से कट सकता है श्रेयस अय्यर का पत्ता
Asia Cup: तेंदुलकर-धोनी को पछाड़ रोहित शर्मा ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड
कोहली को लेकर गौतम गंभीर ने फिर उगला जहर, 77वें शतक पर साधा निशाना..!
Breaking News..! फिर चोटिल हुए जसप्रीत बुमराह, बढ़ी भारत की चिंता