Food Review: जामा मस्जिद पर सिर्फ 200 रुपये में मिलेगा भरपेट खाना, स्वाद ऐसा हमेशा रहेगा याद


जामा मस्जिद की गलियों में फुर्सत से घूमने में मजा आता है…..यहां टहलते हुए शॉपिंग करना, खाने-पीने का लुत्फ उठाना और दोस्तों के साथ वक्त बिताना फुर्सत में ही अच्छा लगता है। हालांकि, एक वक्त था जब यह जगह मुसलमानों के लिए इबादत करने की जगह थी, लेकिन वक्त के साथ-साथ यह इबादत खाने के साथ-साथ एक बहुत बड़ा पिकनिक स्पॉट बन गया है, जहां रोजाना लाखों लोगों का आना-जाना लगा रहता है। 

बता दें कि इसका खबूसूरत मस्जिद का निर्माण 1656 में शाहजहां ने करवाया था और आज भी यह उतनी ही खूबसूरती यूंही कायम है…खैर। यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि मस्जिद के अंदर हम बहुत ही अच्छा वक्त बिता सकते हैं। 

यहां बैठकर हमें काफी सुकून मिलता है और बाहर निकलते ही कुछ चीजें ऐसी हैं जिसे देखने या स्वाद लेने में हमारा पूरा दिन निकल जाएगा। अगर आप छुट्टी के दिन जामा मस्जिद गए हैं और जेब में सिर्फ 200 रुपये हैं,  तो आपको इसके आसपास मौजूद इन जगहों को जरूर एक्सप्लोर करना चाहिए। 

सिर्फ 10 रुपये में स्वादिष्ट शरबत का मजा लें

जामा मस्जिद के ठीक सामने पड़ने वाली गली में टेस्टी खाने के ढेर सारे ऑप्शन मौजूद हैं। बिरयानी, कबाब,  फ्राइड चिकन और फेनी मुंह में पानी ला देने वाले फूड आइटम्स यहां बहुत सस्ती कीमत खा सकते हैं। 

दिलचस्प बात ये है कि खाने के साथ-साथ यहां बेहतरीन शरबत का भी मजा लिया जा सकता है। ‘मोहब्बत के शरबत‘ स्टॉल पर आपको अपनी पसंदीदा ड्रिंक्स पीने का मौका मिल जाएगा। अच्छी बात ये है कि यहां शर्बतों के दाम भी बेहद सस्ते हैं। आप सिर्फ 10 रुपये में रूह को सुकून देने वाले शरबत को एंजॉय कर सकते हैं।    

सुकून का अहसास देने वाला गुड़ का शर्बत भी आपको यहां मिलेगा। इस शरबत की कुदरती मिठास ना सिर्फ आपकी थकान दूर कर देती है, बल्कि आप पूरी तरह से रिफ्रेश महसूस करने लगें।

Best places to eat jama masjid in hindi

पराठे वाली गली में मिलेगा भरपेट खाना 

आपने पराठे वाली गली का नाम तो जरूर सुना होगा, क्योंकि यहां पर मौजूद यह सबसे पुरानी गली है। यहां पर इतने तरह के पराठे हैं कि गिनने में आपकी उंगलियां कम पड़ जाएंगी। आप यहां से सिर्फ 60 से 70 रुपये में  मिर्ची पराठा, पनीर पराठा, पनीर रोल पराठा, रबड़ी पराठा, आलू पराठा, मटर पराठा, मूली पराठा, गोभी पराठा आदि का लुत्फ उठा सकते हैं। 

इसे जरूर पढ़ें- दिल्ली में ढूंढ रहे हैं दोस्तों के साथ समय बिताने के लिए बेहतरीन जगह, तो सीपी का यह रेस्तरां है एकदम परफेक्ट

एक पराठे में आपका पेट आसानी से भर जाएगा, क्योंकि इनके साथ दो तरह की सब्जियां, अचार और चटनी भी परोसी जाती है। साथ ही, यहां के पराठे की खास बात यह है कि इन्हें सेंका नहीं जाता, बल्कि कड़ाही में फ्राई किया जाता है। 

कुरैशी के कबाब का उठाया जा सकता है लुत्फ 

Best places to visit jama masjid

जामा मस्जिद के गेट नंबर के 1 के सामने है कुरैशी कबाब। अगर आप एक नॉन-वेज लवर हैं, तो आपको कुरैशी कबाब पर जरूर जाएं। यहां आपको 200 रुपये में अच्छे खासे कबाब मिल जाएंगे, जिसको रूमाली रोटी के साथ आराम से खा सकते हैं। 

यहां पर आपको कई तरह के कबाबों की वैरायटी चखने को मिल जाएंगी। मगर इनके मटन कबाब का एक अलग ही स्वाद होता है, जो आपके टेस्ट बड को दूसरी दुनिया में ले जाता है। आप इसे रूमाली रोटी के साथ खा सकते हैं या फिर इसका ऐसे ही लुत्फ लिया जा सकता है।

स्टार्टर हैं लाजवाब

Best places to eat jama masjid ()

इन चीजों का मजा लेने के बाद आप स्टार्टर में पकौड़े, कबाब और फ्राइड चिकन का स्वाद ले सकते हैं। यहां दर्जनों ऐसी दुकानें हैं जहां पर आपको 70 रुपये में पकौड़े की प्लेट, फ्राइड चिकन का प्लेट और वेज आइटम्स मिल जाएंगे।

इसे जरूर पढ़ें- लाजपत नगर के इस रेस्तरां में मिलेगी बेस्ट नवरात्रि थाली, स्वाद में नहीं आएगी कमी

वहीं, मेन कोर्स में तवे पर बनते चिकन और तंदूर के साथ खमीरी रोटियों का स्वाद आपके खूब भाएगा  और फ्राइड चिकन का स्वाद आपको लंबे वक्त तक याद रह जाएगा। आप मुगलई फूड में निहारी का लुत्फ उठा सकते हैं, जिसकी एक प्लेट 80 से 100 रुपये में आसानी से मिल जाएगी। 

 

आपको इस फूड्स के बारे में जानकर कैसा लगा, हमें जरूर बताएं। अगर आप किसी यूनिक रेस्तरां या फूड के बारे में जानते हैं, तो अपने अनुभव हमारे साथ शेयर करें। इस लेख को लाइक और शेयर करें और ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit- (@Freepik)  

 

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *