‘कुछ पल मनोरंजन के’ थीम पर थिरकी छात्राएं, कनिका बनी मिस फ्रेशर


मेरठ। इस्माईल नेशनल महिला पीजी महाविद्यालय में आज अर्थशास्त्र विभाग द्वारा “गेट टू गेदर प्रोग्राम” का आयोजन हुआ। जिसमे ऍमए प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर की छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम की थीम “कुछ पल मनोरंजन के” रखी गई थी। इस दौरान छात्राओं ने फिल्मी गीतों पर  डांस किया और गेम्स के माध्यम से मनोरंजन किया।

इस दौरान ब्यूटी कंपटीशन भी किया गया। जिसमें 36 छात्राओं ने भाग लिया। इसमें कनिका मिस फ्रेशर और मिस रनर अप सिमरन रहीं। प्राचार्या प्रो. अनीता राठी ने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। प्राचार्या अनीता ने कहा कि छात्राएं अपने कालेज का और अपने परिवार का नाम रोशन करें।

– Advertisement –

कार्यक्रम का संचालन शेफाली ने किया। इस दौरान डॉ. ममता सिंह, डॉ. कविता गर्ग, तबस्सुम, मनतशा, फेजिया, गुलनाज़ और शाइस्ता सहित अन्य छात्राएं उपस्थित रहीं।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

– Advertisement –

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *