सवारियों से भरा ऑटो पलटा, मौके पर मची चीख-पुकार


Edited By Kamini,Updated: 16 Sep, 2023 03:47 PM

auto full of passengers overturned

बरनाला-बठिंडा मुख्य मार्ग पर गुरुदेव ढाबा के पास एक ऑटो पलटने की सूचना प्राप्त हुई है।

तपा मंडी : बरनाला-बठिंडा मुख्य मार्ग पर गुरुदेव ढाबा के पास एक ऑटो पलटने की सूचना प्राप्त हुई है। इसर दौरान एक ही परिवार की 3 महिलाएं घायल हो गईं। जानकारी के अनुसार बठिंडा निवासी बंटी पुत्र उजागर सिंह ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ बठिंडा से ऑटो में सवार होकर काली माता के दर्शन के लिए पटियाला जा रहा था, तभी रास्ते में स्थित गुरुदेव ढाबा के पास अचानक ऑटो चालक का संतुलन बिगड़ गया और ऑटो खेतों में जा पलटा।  

एक ही परिवार की 3 महिलाएं लछमी देवी, बबली कौर और रानी कौर घायल हो गईं, जिन्हें सिविल अस्पताल तपा में दाखिल करवाया गया। इस ऑटो में सवार 5 बच्चे और 5 अन्य यात्री तो बाल-बाल बच गए, लेकिन इस हादसे से बच्चे पूरी तरह से डर गए। मौके पर मौजूद राहगीरों ने बताया कि वाहन ओवरलोड होने के कारण यह पलट गया। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि ये वाहन स्थानीय लोगों के लिए हैं न कि लंबी दूरी के यात्रियों को लाने ले जाने के लिए। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंच गए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

और ये भी पढ़े

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *