
पुलिस ने नौ लोगों पर दर्ज किया हत्या का केस
तीन बहनों का था इकलौता भाई, बुजुर्ग माता-पिता का छिना सहारा
संवाद न्यूज एजेंसी
बठिंडा। अर्जुन नगर में शुक्रवार को देर रात घर लौटे एक पेंटर को कार सवार युवक उसे बुलाकर साथ ले गए। घर से थोड़ी दूरी पर ही युवक आकाश कुमार (28) को कार सवार युवकों ने पहले अपनी कार से रौंद दिया। इसके बाद उनके साथ आए मोटरसाइकिल सवारों ने सड़क पर घायल अवस्था में पड़े युवक की तेजधार हथियारों से हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए। सूचना पर पहुंची थाना केनाल पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले और कुछ युवकों को हिरासत लिया है। वहीं केनाल पुलिस ने परिजनों के बयान पर नौ आरोपियों को नामजद कर हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
मृतक आकाश बंसल के कजिन भाई हेमंत ने बताया कि आकाश बंसल पेंट का काम करता था। शुक्रवार देर रात को वह अपने काम से घर आ गया था। इसके थोड़ी देर बाद ही कार सवार कुछ युवक उसे घूमने की बात कहकर साथ ले गए और घर से थोड़ी दूरी पर ही युवकों ने रंजिश के तहत पहले आकाश को अपनी कार से रौंद डाला। वहीं कार सवारों के साथ आए मोटरसाइकिल सवार युवकों ने तेजधार हथियारों से उसके भाई की हत्या कर दी। हेमंत ने बताया कि जैसे ही उनको वारदात के बारे में पता लगा तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया।
मौके पर पहुंची थाना केनाल पुलिस ने शव को सिविल अस्पताल पहुंचाया। इंस्पेक्टर पारस चहल का कहना था कि मृतक के परिजनों के बयान पर पुलिस ने नौ लोगों को नामजद किया है। सूत्रों ने बताया कि एक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर पुलिस ने कुछ संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
तीन बहनों का इकलौता भाई था
हेमंत ने बताया कि मृतक आकाश कुमार अपनी तीन बहनों का इकलौता भाई था। हेमंत के अनुसार आकाश के माता-पिता बुजुर्ग हैं, जो घर पर ही रहते हैं।