
– कछला निवासी अखबार वितरक पवन कश्यप की कार घेरने का मामला
संवाद न्यूज एजेंसी
उझानी (बदायूं)। बरेली-मथुरा हाईवे पर कछला निवासी समाचार पत्र वितरक पवन कश्यप की कार घेरने वाले तीन रिकवरी एजेंटों को पुलिस ने गिरफ्तार कर कार सीज कर दी।
पवन कश्यप बुधवार रात परिवार की महिलाओं के साथ निजी कार से घर लौट रहे थे। उनकी कार की एक-दो किस्त टूट चुकीं थी। छतुइया फाटक के पास खड़े फाइनेंस कंपनी से जुड़े रिकवरी एजेंटों ने उनकी कार के पीछे अपनी कार लगा दी। ओवरटेक कर उन्हें घेरने की कोशिश भी की। इससे परिवार की महिलाएं दहशत में आ गईं। इस संबंध में पवन ने पुलिस को जानकारी दी।
शुक्रवार शाम सीओ शक्ति सिंह कछला की ओर निकले तो उन्हें छतुइया फाटक के पास एक कार दिखी, उसमें रिकवरी एजेंट भी थे। इस पर उन्होंने कोतवाली से पुलिस बुलाकर कार को कब्जे में लेकर तीनों एजेंटों को उन्हें सौंप दिया। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए तीनों युवक कार के अभिलेख भी नहीं दिखा पाए।
कार सीज कर उसमें मौजूद छतुइया निवासी संजू, भर्राटोला मोहल्ला निवासी राजकुमार और सत्येंद्र का शांति भंग में चालान कर दिया गया है। इससे पहले सीओ ने कछला पहुंचकर पवन के बयान भी दर्ज किए। पार्किंग शुल्क वसूली का मामला उजागर करने वाले एक अन्य अखबार के वितरक धनवीर सिंह से भी जानकारी की।
–
भैंस चोरी समेत अन्य मामले में चार गिरफ्तार
कोतवाली क्षेत्र के गांव पटपरागंज निवासी राजीव की चोरी गई भैंस बरामद कर तीन लोगों को ग्रामीणों ने पुलिस को सौंप दिया। पकड़े गए आरोपी अहीरवारा गांव निवासी विवेक, विपिन और प्रदीप निकले। इसके अलावा पुलिस ने किलाखेड़ा मोहल्ला निवासी प्रेमचंद्र पुत्र लक्ष्मी को तमंचा समेत गिरफ्तार कर जेल भेजा।