दिल्ली के सभी ऑटो-रिक्शा में क्यों किया जा रहा है GPS ट्रैकिंग इंस्टॉल?


Delhi

oi-Pallavi Kumari

|

Updated: Saturday, September 16, 2023, 14:09 [IST]

Google Oneindia News


Delhi
Auto
Rickshaws
GPS
Install:

दिल्ली
के
हर
ऑटोरिक्शा
में
अब
ग्लोबल
पोजिशनिंग
सिस्टम
यानी
जीपीएस
लगाए
जाएंगे।
दिल्ली
सरकार
के
परिवहन
विभाग
ने
सभी
ऑटो-रिक्शा
चालकों
को
यह
सुनिश्चित
करने
का
निर्देश
दिया
है
कि
उनके
ऑटो
में
स्थान
को
ट्रैक
करने
के
लिए
इस्तेमाल
किया
जाने
वाला
जीपीएस
फंक्शनल
कंडीशन
(
काम
कर
रहा
है
या
नहीं)
में
लगा
हो।

दिल्ली
सरकार
के
अधिकारियों
ने
कहा
है
कि
जिस
ऑटो-रिक्शा
में
जीपीएस
फंक्शनल
कंडीशन
में
नहीं
लगा
हो,
उनके
ड्राइवरों
को
दंडित
किया
जाएगा।
इसकी
जानकारी
अधिकारियों
ने
15
सितंबर
को
दी
है।

Delhi Auto Rickshaws GPS Install

दिल्ली
सरकार
ने
क्यों
लिया
ये
फैसला…?

दिल्ली
सरकार
ने
ऐसा
फैसला
मीटर
से
नहीं
चलने
वाले
ऑटो
रिक्शा
के
ड्राइवरों
के
खिलाफ
लिया
है।
इस
मामले
से
जुड़े
एक
अधिकारी
ने
कहा
है
कि
ऑटो
रिक्शा
ड्राइवरों
द्वारा
सरकार
द्वारा
निर्धारित
मीटर
बॉक्स
के
अनुसार
किराया
नहीं
वसूलने
की
कई
शिकायतें
आई
थीं।
जिसके
बाद
सरकार
ने
यह
कदम
उठाया
है।
दिल्ली
के
हर
ऑटो
रिक्शा
में
एक
मीटर
लगा
होता
है,
जो
यात्रा
की
गई
दूरी
के
आधार
पर
कुल
सवारी
किराया
दिखाता
है।

वाहन
में
जीपीएस
हर
ऑटो
रिक्शा
में
मीटर
बॉक्स
के
अंदर
एक
सिम
कार्ड
के
साथ
काम
करता
है।
सरकार
ने
दिल्ली
के
90,000
से
अधिक
ऑटो
चालकों
को
ऑटो
में
लगे
इस
सिस्टम
को
जांचने
का
निर्देश
दिया
है।
उनको
कहा
गया
है
कि
वो
जांच
लें
और
अगर
सिस्टम
सही
नहीं
है
तो
उसको
बदलवा
लें।

ऑटो
रिक्शा
में
जीपीएस
की
जांच
और
बदलने
का
काम
दिल्ली
इंटीग्रेटेड
मल्टी-मोडल
ट्रांजिट
सिस्टम
(डीआईएमटीएस)
लिमिटेड
को
सौंपा
गया
है,
जो
दिल्ली
की
क्लस्टर
बस
सेवा
भी
संचालित
करता
है।
डीआईएमटीएस
फिटनेस
प्रमाणपत्र
प्राप्त
करने
की
प्रक्रिया
के
दौरान
नियमित
रूप
से
सिस्टम
की
जांच
करता
है।

पांच
साल
से
अधिक
पुराने
ऑटो-रिक्शा
को
हर
दो
साल
में
फिटनेस
प्रमाणपत्र
प्राप्त
करने
की
जरूरत
होती
है,
जबकि
पुराने
लोगों
को
इसे
नियमित
रूप
से
प्राप्त
करने
की
आवश्यकता
होती
है।

हालांकि
अधिकारियों
ने
कहा
कि
विभाग
द्वारा
पिछले
तीन
सालों
में
कोरोना
वायरस
महामारी
के
कारण
ऐसा
नहीं
किया
गया
है।
बता
दें
कि
वर्तमान
में
केवल
लगभग
10,000
ऑटो-रिक्शा
के
पास
सक्रिय
इंटरनेट
कार्ड
हैं
जिनके
माध्यम
से
वे
जीपीएस
का
उपयोग
करते
हैं।

ये भी पढ़ें- 'गन और विस्फोटक लेकर Auto प्रगति मैदान जा रहा है', G20 के बीच एक पोस्ट से दिल्ली पुलिस के फूले हाथ-पांव, फिर..ये
भी
पढ़ें-
‘गन
और
विस्फोटक
लेकर
Auto
प्रगति
मैदान
जा
रहा
है’,
G20
के
बीच
एक
पोस्ट
से
दिल्ली
पुलिस
के
फूले
हाथ-पांव,
फिर..

  • ‘पानी पीने पर मारते थे पत्थर’, मोदी सरकार ने लीबिया से मुक्त करवाए 4 मजदूर, सुनाई जुल्म की दास्तां
  • दिल्ली सरकार ने 5 कॉलेजों में शुरू की शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया
  • Priyanka Goel: छठे प्रयास में क्रैक की UPSC, 5 बार फेल होने पर लोग बोलते थे-‘तुझसे नहीं हो पाएगा’
  • Maths को मजेदार बनाने के लिए सरकार ने शुरू किया मिशन, आतिशी ने शिक्षकों के प्रयासों की सराहना
  • Weather Updates in Hindi: कई राज्यों में बिगड़ा मौसम, IMD ने जारी किया Alert, जानिए ताजा अपडेट
  • दिल्ली से 150 यात्रियों को लेकर रांची पहुंची Flight, खराब मौसम के कारण वाराणसी डायवर्ट
  • Delhi ka Mausam: दिल्ली में हुई झमाझम बारिश, जानिए IMD का बड़ा अपडेट
  • अविवाहित और विधवा बेटी ही मृत पिता की संपत्ति की हकदार, तलाकशुदा बेटी नहीं, दिल्ली उच्च न्यायालय का बड़ा फैसला
  • सर्दियों में प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने तेज की तैयारी, मंत्री गोपाल राय ने बताया एक्शन प्लान
  • 14 न्यूज एंकरों का विपक्षी गठबंधन INDIA ने किया बहिष्कार, जारी की लिस्ट
  • यौन उत्पीड़न की शिकायतों पर आतिशी सख्त, चीफ सेक्रेटरी को दिए ये निर्देश
  • दिल्ली में बिजली बचाएगी केजरीवाल सरकार, बड़ी इमारतों का होगा ऊर्जा ऑडिट

English summary

Why Delhi government directs to install GPS tracking in all auto-rickshaws


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *