
फतेहाबाद। कार मांगकर न लौटाने के मामले में फतेहाबाद सदर पुलिस ने मनीष निवासी बड़ोपल की शिकायत पर साहिल कथूरिया निवासी मंडी आदमपुर व कमल सिंह झांसल के खिलाफ अमानत में ख्यानत का केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में मनीष ने बताया कि उसके पास स्विफट कार है। उसे मेरे भाई के जानकार दोस्त से साहिल व कमल सिंह ले गए थे और 20 दिन से कार देने में टाल मटोल कर रहे हैं। जब वह उनके पास गए तो आरोपियों ने साफ उनको कह दिया कि वह न ही कार देंगे और न ही पैसे। आरोप है कि इन लोगों ने कार आगे बेच दी है। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच आरंभ कर दी है।